बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबई से बाहर गए हुए हैं. कोई मालदीव्स तो कोई राजस्थान. वहीं बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन स्टार्स के लिए पार्टी थ्रो की है जो इस वक्त मुंबई में है. मनीष मल्होत्रा की पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. बॉलीवुड के मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर एक पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल थे जैसे कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस.
नुसरत भरुचा के अलावा इस पार्टी में बॉलीवुड से वाणी कपूर भी पहुंचींं. बता दें उनकी इस पार्टी कि तस्वीरें मनीष मल्होत्रा के साथ-साथ पार्टी में मौजूूूद सितारों ने भी शेयर की. उनकी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कि गई है. कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर साझा करते वक्त मनीष को धन्यवाद भी किया.
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सभी सितारे बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. कार्तिक आर्यन का भी अलग अंदाज देखने को मिला. बता दें मनीष की इस पार्टी में कार्तिक के साथ उनकी दो को-स्टार भी शामिल हुई. उनकी इन तस्वीरों को फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. तस्वीरों से ऐसा लगता हैं कि सभी सितारों ने मनीष मल्होत्रा के घर पर नए साल का जश्न खूब जोर-शोर से मनाया है.
मनीष की डिनर डेट पर सभी सितारों ने खूब एन्जॉय किया. जिसके बाद कृति, कार्तिक, नुसरत, वाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कींं.