एक्ट्रेस नीतू कपूर को फिल्मों में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. बचपन से ही वे फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. आज एक्ट्रेस 60s में भी काफी फिट और फाइन हैं. नीतू कपूर के लिए कोरोना काल बहुत अच्छा नहीं रहा. एक्ट्रेस ने अपने पति को खोया. लेकिन अपनी पॉजिटिविटी से भी उन्होंने सभी को इंप्रेस किया. उन्होंने ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्मों में वापसी की. नीतू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वे एक इवेंट का हिस्सा बनीं. यहां पर उन्होंने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया.
नीतू का दमदार डांस
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो किसी मैरिज इवेंट के दौरान का है. वीडियो में नीतू अलग ही स्वैग में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ब्लैक एंड पर्पल आउटफिट में हैं. उन्होंने मीका सिंह के पॉपुलर सॉन्ग सावन में लग गई आग पर डांस किया है. उनका ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भावना सौम्या और मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने नीतू के वीडियो पर कमेंट किया है.
नीतू कपूर ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा- 'ब्यूटिफुल फन वेडिंग.' एक्ट्रेस इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. नीतू का इतना शानदार डांस देख फैंस भी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए. एक फैन ने उनके डांस पर कमेंट करते हुए लिखा- आप हमेशा जीवन को पूरी संपूर्णता से जीती हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- आपको डांस करते देखना हमेशा आनंद देता है. एक अन्य शख्स ने लिखा- नीतू जी आप डांसिंग में हमेशा से नंबर 1 हैं.
गर्ल गैंग संग नीतू कपूर का वेकेशन, Detox Trip पर हुई जमकर मस्ती
8 साल बाद कर रहीं वापसी
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी. वे साल 2013 में बेशर्म फिल्म में नजर आई थीं. इसमें रणबीर कपूर भी थे. अब 8 साल बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की है. वे जुग जुग जियो फिल्म का हिस्सा हैं. इसमें उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी नजर आएंगे.