scorecardresearch
 

'दीदी तेरा देवर दीवाना' ही नहीं, राम लक्ष्मण ने दिए थे सलमान-माधुरी के ये सुपरहिट गाने

माधुरी दीक्षित के भी तमाम हिट गानों में राम लक्ष्मण के गाने जरूर होते हैं, जिन्हें लता मंगेशकर ने आवाज दी है. राम लक्ष्मण के लक्ष्मण यानी विजय पाटिल के देहांत पर संगीत की दुनिया ने एक नायाब हीरा खो दिया.

Advertisement
X
सलमान-माधुरी
सलमान-माधुरी

आज भी सलमान खान और माधुरी दीक्षित के बेहतरीन गानों की बात हो तो उसके ज्यादातर गाने संगीतकार राम लक्ष्मण के ही आते हैं. सलमान खान के सफर की शुरुआत से लेकर करीब दो दशक तक राम लक्ष्मण के गाने ही इनकी पहचान बने. जो ज्यादातर एसपी बालासुब्रमणियम ने गाए थे. 

माधुरी दीक्षित के भी तमाम हिट गानो में राम लक्ष्मण के गाने जरूर होते हैं, जिन्हें लता मंगेशकर ने आवाज दी है. राम लक्ष्मण के लक्ष्मण यानी विजय पाटिल के देहांत पर संगीत की दुनिया ने एक नायाब हीरा खो दिया. एक नजर सलमान खान और माधुरी दीक्षित संग राम लक्ष्मण के बेहतरीन गानों पर :-

1. दिल दीवाना बिन सजना के - मैंने प्यार किया 

राधे, दबंग और वांटेड जैसी फिल्मों में सलमान एक्शन करते हों लेकिन उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान के इस गाने से सबको प्यार हो गया था. आज भी सलमान का ये बेहतरीन गाना है. इस गाने के दोनों वर्जन में सलमान का अंदाज अनोखा था. 

एंजेलिना जोली का सबसे खतरनाक फोटोशूट, 18 मिनट तक मधुमक्खियों से घिरी रहीं

इसके अलावा सलमान खान का ‘मेरे रंग में रंगने वाली ‘भी इस फिल्म का एवरग्रीन गाना है. बाकी गाने आज भी क्लासिक और सदाबहार हैं. 

Advertisement

2. दीदी तेरा देवर दीवाना - हम आपके हैं कौन

1994 में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म  ' हम आपके हैं कौन' ने इतिहास रच दिया था. गौर करने की बात है कि इस फ़िल्म में 14 गाने थे और हर गाना एक से बढ़कर एक. लेकिन फ़िल्म का गाना ‘दीदी तेरा देवर दीवाना ‘ सबसे बड़ा हिट था. सबसे ज्यादा सीटी बजती थी जब माधुरी पर्पल रंग की साड़ी पहनकर ठुमके लगाती थीं और सलमान गुलेल से उन्हें मारते थे. 

बर्थडे: शाहरुख की लाडली हैं सुहाना, बेटी को डेट करने वाले के लिए बनाए थे 7 रूल्स

इसके अलावा शादी का गाना जूते दो पैसे लो को आज भी हर भारतीय शादी में सबको याद आता है. सलमान और माधुरी की जबरदस्त केमिस्ट्री ‘मौसम का जादू है मितवा ‘  और ‘पहला पहला प्यार है ‘ आज भी ताजा है.

3. म्हारे हिवडा में नाचे मोर - हम साथ साथ हैं 

1999 में सलमान खान की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं ‘ में ये गाना राजस्थानी फोक था . इस गाने में सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तबु, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर थीं. गाना बहुत लोकप्रिय हुआ था और आखिरी बार सलमान एक रोमांटिक अंदाज में दिखे थे. इसके बाद ही उन्होंने एक्शन हीरो और भाई वाली फिल्में करनी शुरू कर दी थी.  

Advertisement

4. ता ना दे रे ना - 100 डेज 

माधुरी दीक्षित क्लासिकल डान्सर हैं और देवदास जैसी फिल्मों में उन्होंने जमकर डांस किया. लेकिन उससे भी पहले राम लक्ष्मण की म्यूजिक वाली फिल्म 100 डेज में उनका ये क्लासिकल डान्स वाला अन्दाज इस फिल्म में नजर आया था. इसके अलावा इसी फिल्म का एक और गाना ‘सुन बेलिया ‘ भी बहुत हिट हुआ था. 

5. कभी तू छलिया लगता है - पत्थर के फूल 

सलमान खान संग रवीना टंडन की पहली फिल्म का म्यूजिक भी राम लक्ष्मण ने ही दिया था. इस फिल्म के सारे गाने बहुत हिट हुए थे. सलमान खान ने राज कपूर बनकर ‘कभी तू छलिया लगता है ‘ पे डांस किया था. इसके अलावा स्केट्स पर सलमान और रवीना का डांस भी बहुत लोकप्रिय हुआ था. ये गाना था ‘तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ कभी लिंकिंग रोड कभी टर्नर रोड ‘.

 

Advertisement
Advertisement