कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बंद हुए सिनेमाघरों को एक बार फिर से 100 प्रतिशत ऑडियंस क्षमता के साथ खोल दिया गया है. इस मौके पर एक के बाद एक कई सारी फिल्में रिलीज होने के लिए शेड्यूल की जा रही हैं. इसी फहरिश्त में एक फिल्म है मुंबई सागा. इस फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च, 2021 रखी गई है. जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की इस मूवी का जहां एक तरफ प्रमोशन शुरू कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है जिसे यो यो हनी सिंह ने गाया है.
गाने का टाइटल शोर मचेगा रखा गया है. फिल्म का ये गाना तेजी से वायरल भी होना शुरू हो गया है. रिलीज के महज 3 घंटे के अंदर ही इस गाने ने 1.5 मिलियन के करीब व्यूज हासिल कर लिए हैं. गाना बेहद धमाकेदार है और यो यो हनी सिंह का जलवा इसमें नजर आ रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में तगड़ी है और उनके चाहनेवाले ऐसे ही गानों के इंतजार में रहते हैं.
कॉप के गेटअप में इमरान हाशमी
इस गाने को लेकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कई सारे फैन्स का तो ऐसा मानना है कि हनी सिंह का पुराना चार्म एक बार फिर से वापस आ रहा है. गाना जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है. इमरान इस दौरान कॉप के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हनी सिंह के इस गाने ने फैन्स के दिल में खलबली मचा दी है. गाना के बोल होमी दिल्लीवाला ने लिखे हैं और म्यूजिक हनी सिंह ने ही दिया है.
गाना देखें यहां-
पहली दफा साथ होंगे जॉन-इमरान
बता दें कि मुंबई सागा फिल्म के जरिए पहली दफा जॉन अब्रहाम और इमरान हाशमी एक-दूसरे संग साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय भी की है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें इन दोनों कलाकार के अलावा सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर, प्रतीक बब्बर समीर सोनी और महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है.