scorecardresearch
 

मिलिंद-अंकिता की रिलेशनशिप के 7 साल पूरे, एक्टर ने कहा- 'मेरी पसंदीदा जगह तुम्हारी बाहें'

दोनों को साथ रहते हुए 7 साल हो गए हैं. एक लंबा वक्त कपल ने साथ बिताया है और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय की है. अब इस खास मौके पर मिलिंद और अंकिता 7 साल की अपनी शानदार बॉन्डिंग का जश्न मना रहे हैं.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन संग अंकिता कोंवर
मिलिंद सोमन संग अंकिता कोंवर

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी कपल हैं और फैन्स को कपल गोल्स भी देते रहते हैं. दोनों के बीच का तालमेल शानदार है और सोशल मीडिया पर वे इसे प्रूव भी करते रहते हैं. दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को लेकर अपनी भावनाएं भी व्यक्त करते रहते हैं.

वैसे तो दोनों की शादी को अभी 3 साल भी पूरा नहीं हुआ मगर दोनों को साथ रहते हुए यानी रिलेशनशिप में रहते हुए 7 साल हो गए हैं. एक लंबा वक्त कपल ने साथ बिताया है और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय की है. अब इस खास मौके पर मिलिंद और अंकिता 7 साल की अपनी शानदार बॉन्डिंग का जश्न मना रहे हैं. 

मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अंकिता संग अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- 7 साल एक दूसरे के साथ विश्व भ्रमण करने के बाद, समुद्र की गहराइयों तक उतरने से ऊंचे पहाड़ चढ़ने तक, देशभर में दौड़ लगाने से लेकर जंगलों को एक्सप्लोर करने के बाद जहाजों पर सफर कर के, रेगिस्तानों से गुजरते हुए, ज्वालामुखी को पार करते हुए मेरी पसंदीदा जगह सिर्फ यही है, तुम्हारी बाहें. जहां मैं सर रख कर सोता हूं, सुकून से. 

Advertisement

 

अंकिता ने भी एक्सप्रेस की फीलिंग्स

वहीं अंकिता ने भी मिलिंद संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- 7 साल गुजर गए हैं और ऐसा लगता है कि अभी एक क्षण ही गया है. मैं उम्मीद करती हूं कि ऐसे ही खूबसूरत क्षण हमारे जीवन में हमेशा रहें. शुक्रिया मेरे प्यारे जैसे हो वैसा होने के लिए. बता दें कि मिलिंद सोमन ने अंकिता से पहली मुलाकात चेन्नई के एक होटल में की थी. रिलेशनशिप में रहने के 5 साल बाद कपल ने शादी कर ली. कपल ने 22 अप्रैल, 2018 को शादी की थी.

 

Advertisement
Advertisement