scorecardresearch
 

मैं मनहूस हूं...मेरे साथ काम मत करो- जब अमिताभ बच्चन से बोले 'लिलिपुट', साथ फिल्म करने से किया मना

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लिलिपुट के नाम से मशहूर एम एम फारुकी ने अपने सफरनामे पर बात की और साथ ही बताया कि क्यों वो खुद को मनहूस मानने लगे थे. लिलिपुट ने बताया कि एक के बाद एक लगातार अमिताभ बच्चन के साथ की उनकी फिल्में बंद हो रही थी. उन्हें लगने लगा था कि वो मनहूस हैं. इसका जिक्र उन्होंने एक्टर के सामने कर दिया था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, लिलपुट उर्फ एमएम फारुकी
अमिताभ बच्चन, लिलपुट उर्फ एमएम फारुकी

इंडस्ट्री में एक्टर्स अक्सर ही किसी ना किसी अपवाद के शिकार होते हैं. ऐसी ही एक बुरी सोच सीनियर एक्टर लिलिपुट यानी एम एम फारुकी के मन में भी घर कर चुकी थी, जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है. एक्टर को लगता था कि वो मनहूस हैं. उन्होंने अपनी उस अंधविश्वास वाली सोच का जिक्र अमिताभ बच्चन के सामने भी कर दिया था. हालांकि बाद में उन्हें अफसोस हुआ कि वो क्यों इस सोच में बंधकर उनके साथ काम नहीं कर पाए.

खुद को समझा मनहूस

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लिलिपुट के नाम से मशहूर एम एम फारुकी ने अपने सफरनामे पर बात की और साथ ही बताया कि क्यों वो खुद को मनहूस मानने लगे थे. बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में लिलिपुट ने बताया कि एक के बाद एक लगातार अमिताभ बच्चन के साथ की उनकी फिल्में बंद हो रही थी. उन्हें लगने लगा था कि वो मनहूस हैं. इसका जिक्र उन्होंने एक्टर के सामने कर दिया था. वहीं उन्हें सामने से उनके साथ फिल्म करने से मना भी कर दिया था. 

लिलिपुट बोले- मैं ताश खेल रहा था तभी मुझे सुभाष घई का फोन आया, जिन्होंने मुझे अपने दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया. मेरे पास बांद्रा जाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए मैं जिन लोगों के साथ ताश खेल रहा था, उनमें से एक ने मुझे वहां पहुंचाया. सुभाष जी ने मुझसे कहा, 'मैं एक फिल्म बना रहा हूं, शेरबहादुर और उसमें अमिताभ बच्चन हीरो होंगे और तुम विलेन.

Advertisement

अमिताभ के साथ काम करने के लिए छोड़ी फिल्में

उस वक्त लिलिपुट पहले से ही सागर, अमीर आदमी और शरारत समेत कई फिल्मों को साइन कर चुके थे. लेकिन सुभाष ने लिलिपुट पर जोर डाला कि वो सारी फिल्में छोड़ दें ताकि उनका लुर शेरबहादुर रिलीज होने से पहले कोई देख ना सके. ना ही कोई ऑन-स्क्रीन इमेज बने. लिलिपुट बोले- मेरी क्या औकात थी कि मैं उन्हें ना करता. मैं कैसे उन्हें जाकर कुछ कह सकता था जिन्होंने फिल्म शूट की है कि उन्हें रिलीज मत करो. तो मैंने वो छोड़ दी जो मैंने साइन की थी. लेकिन वो फिल्म डिब्बा बंद हो गई और मेरे पास कोई काम नहीं बचा. अमित जी की सेहत ठीक नहीं चल रही थी तो फिल्म नहीं बनी. 

लिलिपुट को हुआ अफसोस

इसके बाद लिलिपुट को अमिताभ बच्चन के साथ एक और फिल्म आशियाना ऑफर हुई. लेकिन वो प्रोजेक्ट भी फ्लोर पर नहीं आ सकी. इससे उन्हें लगने लगा कि वो मनहूस हैं. वो बोले- मैंने अमित जी को मूंह पर बोला कि मेरे साथ काम करने की कोशिश मत करना. सालों बाद जब डायरेक्टर शाद अली ने उन्हें बंटी और बबली के लिए अप्रोच किया तो उन्हें पुराने जख्म ताजा हो गए. उन्होंने शाद से कहा- मैं मनहूस हूं. अमित जी के साथ मेरी फिल्म नहीं बनती है. तुम्हारी फिल्म भी नहीं बनेगी. लेकिन शाद ने कहा कि वो इन अंधविश्वासों में नहीं मानते हैं और फिल्म बनाई. 

Advertisement

जब लिलिपुट ने बंटी बबली की सक्सेस देखी तो उन्हें पहले अमिताभ के साथ काम ना कर पाने का अफसोस हुआ. उन्हें लगा कि अगर वो करते तो उनका करियर किसी और ही मोड़ पर होता. इसे याद कर वो बोले- अब क्या? अब तो हम बुड्ढे हो गए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement