scorecardresearch
 

नहीं मिली पूरी पेमेंट, तो आधे मेकअप में ही सेट पर पहुंच गए किशोर, सभी रह गए थे दंग

किशोर कुमार सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे मगर उनके बड़े भाई चाहते थे कि वे एक्टिंग में आगे बढ़ें. इसी कशमकश में किशोर कुमार की शुरुआती फिल्में फ्लॉप हो गईं. क्योंकि एक्टिंग में उनका जरा भी मन नहीं लगता था. साथ ही उन्हें सिंगिंग में भी मौका नहीं मिल रहा था.

Advertisement
X
किशोर कुमार
किशोर कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे फनी शख्स की बात होती है तो जिक्र किशोर कुमार का भी आता है. उन्हें अपने दौर की सबसे बिंदास शख्सियत माना जाता है. किशोर कुमार के करियर की शुरुआत तो कुछ खास नहीं थी. किशोर कुमार सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे मगर उनके बड़े भाई चाहते थे कि वे एक्टिंग में आगे बढ़ें. इसी कशमकश में किशोर कुमार की शुरुआती फिल्में फ्लॉप हो गईं. क्योंकि एक्टिंग में उनका जरा भी मन नहीं लगता था. साथ ही उन्हें सिंगिंग में भी मौका नहीं मिल रहा था. 

हालांकि, एक समय ऐसा आया कि उनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. स्क्रीन पर उनका बिंदास अंदाज लोगों को पसंद आने लगा. इसके बाद किशोर का एक्टिंग में मन लगने लगा. थोड़ी पकड़ बनी तो उन्हें सिंगिंग के मौके भी मिलने शुरू हो गए. इसके बाद से तो किशोर कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. किशोर कुमार की पर्सनालिटी में कुछ ऐसा था जो उन्हें दूसरों से एकदम अलग कर देता था. पैसों के मामले में भी किशोर कुमार पक्के थे. उनका एक ही फंडा था नो पेमेंट, नो वर्क. इसी से जुड़ा एक किस्सा बड़ा दिलचस्प है. 

दरअसल, किशोर कुमार एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग सेट पर किशोर कुमार का इंतजार किया जा रहा था. कुछ समय तक किशोर नहीं आए. मगर जब वे थोड़ी देर बाद आए तो उन्हें देख कर सभी दंग रह गए. किशोर कुमार सेट पर आधे मेकअप के साथ आए हुए थे. जब उनसे फिल्म के डायरेक्टर ने पूछा कि वे इस हूलिये में क्यों आए हैं. तो किशोर कुमार ने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने अभी तक इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें सिर्फ आधी पेमेंट ही दी है. इसलिए वे आधा मेकअप कर के आए हैं. डायरेक्टर के लाख मनाने के बाद भी वे नहीं माने और अपनी बात पर अड़े रहे. 

Advertisement

आशोक कुमार के जन्मदिन के दिन ही छूट गया किशोर का साथ

बता दें कि किशोर कुमार और आशोक कुमार के साथ 13 अक्टूबर का एक दुखद इत्तेफाक भी जुड़ा हुआ है. 13 अक्टूबर के ही दिन किशोर के बड़े भाई आशोक कुमार का जन्मदिन होता है. और यही वो दिन था जब आज से 33 साल पहले किशोर कुमार का 58 साल की आयु में निधन हो गया था. उसी दिन अशोक अपना 76वां जन्मदिन मना रहे थे. मगर इसी दिन छोटे भाई के निधन ने उन्हें तोड़ कर रख दिया. और उसके बाद से उन्होंने कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया.

 

Advertisement
Advertisement