scorecardresearch
 

Kiara Advani काम से फुर्सत पाकर निकलीं घूमने, जंगल की कर रहीं सैर

कियारा अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लेकर पर्सनल लाइफ में घूमना और रिलैक्स करना भी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अपने लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ट्रिप पर निकली हैं और सनडे एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान की फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कियारा आडवाणी का फन टाइम
  • एक्ट्रेस काम से छुट्टी लेकर निकलीं घूमने

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कुछ सालों के अंदर ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. कियारा ने अपने अपने अभिनय के अंदाज से दिखाया है कि उनमें भी दमखम है. उनके रोल्स फैंस को पसंद आते हैं और उनके लुक्स की तो दुनिया दीवानी है. कियारा अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लेकर पर्सनल लाइफ में घूमना और रिलैक्स करना भी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अपने लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ट्रिप पर निकली हैं और सनडे एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान की फोटोज शेयर की हैं. 

जंगल में कियारा की शैर

कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे घने जंगलों की सैर करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की लैगी और व्हाइट टीशर्ट के ऊपर जैकेट डाला हुआ है और कैप भी पहनी हुई है. वे दूर से पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- 'अपना रास्ता खुद चुनें.' इसके बाद कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे सी साइड पर बैठ कर रिलैक्स कर रही हैं और किताब पढ़ रही हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

फैशन के मामले में कियारा एक खास च्वाइस रखती हैं और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी होती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ में फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. वैसे पिछले कुछ समय से शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर है. दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया गया है. मगर पब्लिकली दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं.

Advertisement

Urvashi Rautela ने अरब फैशन वीक में बिखेरा जलवा, पहना 40 करोड़ का गाउन!

वरुण संग दिखेगी जोड़ी

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी पिछली बार शेरशाह मूवी में नजर आई थीं. उनकी शानदार एक्टिंग ने सभी को इंप्रेस किया. इससे पहले फिल्म कबीर सिंह में भी कियारा के अभिनय की हर तरफ प्रशंसा हुई थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अब जुग जुग जियो मूवी में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म के इंटरनेशनल शेड्यूल्स की शूटिंग भी पूरी कर ली है. मूवी में उनके अपोजिट वरुण धवन हैं. इसके अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement