scorecardresearch
 

कजिन शनाया संग कथक सीख रही हैं खुशी कपूर, वायरल हुईं ये खास तस्वीरें

फोटो में खुशी शनाया के साथ क्लासिकल डांस पोज देती हुई नजर आ रही हैं, ट्रेनर उनके बीच खड़ी हैं और तस्वीर क्लिक कर रही हैं. खुशी ने जहां गुलाबी रंग की सलवार कमीज पहनी हैं, वहीं शनाया ऑफ-व्हाइट रंग की सलवार कमीज में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
खुशी और शनाया की वायरल तस्वीर
खुशी और शनाया की वायरल तस्वीर

जाह्नवी कपूर के बाद अब सभी की निगाहें श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि खुशी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2022 में कभी भी बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. इसके लिए वह जमकर तैयारी भी कर रही हैं. खुशी इन दिनों अपनी कजिन शनाया कपूर के साथ कथक डांस सीख रही हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

फोटो में खुशी शनाया के साथ क्लासिकल डांस पोज देती हुई नजर आ रही हैं, ट्रेनर उनके बीच खड़ी हैं और तस्वीर क्लिक कर रही हैं. खुशी ने जहां गुलाबी रंग की सलवार कमीज पहनी हैं, वहीं शनाया ऑफ-व्हाइट रंग की सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. दोनों ने घुंघरू भी पहने हुए हैं और बहने बहुत सुंदर लग रही हैं. खुशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इस तस्वीर को शेयर किया हैं.

बता दें कि हाल ही में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुशी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बातचीत की थी. बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, "मेरे पास संसाधन हैं, लेकिन मैं उसकी बजाय किसी और को लॉन्च करूंगा क्योंकि मैं उसका पिता हूं. आप एक फिल्म निर्माता के रूप में ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते. न ही यह अभिनेता के लिए अच्छा होगा."

Advertisement

खुशी को लॉन्च नहीं करेंगे पिता बोनी

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि खुशी को अपना मुकाम मिले. उसे किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा लॉन्च किया जाएगा. जिसका मैं सम्मान करता हूं और जो मुझे सुरक्षित महसूस कराए." खुशी कपूर की बड़ी बहन जाह्ननी कपूर पिछली बार गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म धड़क से करियर की शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement