scorecardresearch
 

लंबे बालों में कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो, फैंस बोले- हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स से इंस्पायर

फोटो शेयर करते हुए कार्त‍िक ने लिखा- 'आंखों को बात करने दो'. वे सूरज की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं. बियर्डेड लुक और लॉन्ग हेयर स्टाइल में कार्त‍िक का यह लुक कीनू रीव्स के लुक से मेल खाता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
कार्त‍िक आर्यन
कार्त‍िक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लंबे समय बाद एक बार फिर उनके न्यू लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है. उनके इस नए हेयर स्टाइल और लुक को फैंस हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स से इंस्पायर्ड बता रहे हैं. वैसे कार्त‍िक की यह फोटो देख आप भी यही कहेंगे. 

फोटो शेयर करते हुए कार्त‍िक ने लिखा- 'आंखों को बात करने दो'. वे सूरज की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं. बियर्ड और लॉन्ग हेयर स्टाइल में कार्त‍िक का यह लुक कीनू रीव्स के लुक से मेल खाता नजर आ रहा है. फैंस ने उन्हें कीनू रीव्स के लुक जैसा बताया है. एक फैन ने लिखा- 'हम आपको जॉन विक 4 में देखना चाहते हैं'.  एक और फैन ने भी यही पूछते हुए लिखा- 'क्या ये जॉन विक हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा- 'कीनू रीव्स स्पॉटेड'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Let the eyes do the talking

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

देखें: आजतक LIVE TV

इस तरह के कई कमेंट्स कार्त‍िक के इस पोस्ट पर आया है. कार्त‍िक को पिछली बार फिल्म 'लव आजकल' में सारा अली खान के साथ देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेक‍िन सारा के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इससे पहले वे पत‍ि, पत्नी और वो फिल्म में नजर आए थे. 

Advertisement

ये है कार्त‍िक की आने वाली फिल्में 

इसमें भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ उनकी कास्ट‍िंग की गई थी. इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद से कार्त‍िक फिल्म में अपने कैरेक्टर 'चिंटू त्यागी' के नाम से काफी पॉपुलर हो गए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में दोस्ताना 2 और भूल भूलैया 2 है. 

 

Advertisement
Advertisement