
करीना कपूर खान अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. क्रिसमस के दिन करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ कपूर खानदान के फैमिली लंच पर पहुंची थीं. इस मौके पर करीना के आउटफिट ने तो फैंस को लुभाया ही, साथ ही उनके बैग पर भी सभी की नजरें आकर थमीं.
पार्टी में लाखों का बैग लेकर पहुंचीं करीना
करीना क्रिसमस पार्टी में Balenciaga की हार्ट यू प्रिंटेड टी-शर्ट और लेदर की बेल बॉटम पैंट्स पहनकर पहुंची थीं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने Christian Louboutin की एनिमल प्रिंट्स वाली हील्स को पहना था. साथ ही करीना ने एक बेहद महंगे बैग को कैरी किया.
Gucci x Balenciaga के Hacker Project कलेक्शन के लिमिटेड एडिशन बैग को करीना कपूर खान लेकर घूमती नजर आईं. इस जैकी बैग की कीमत 3,200 डॉलर यानी लगभग 2.42 लाख रुपये है.

Kareena Kapoor Khan को कोरोना होने के बाद 14 दिन कहां रहे Saif Ali Khan?
करीना को हुआ था कोरोना
शुक्रवार को करीना कपूर खान ने ऐलान किया था कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. 13 दिसंबर को करीना और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस बात से काफी हलचल मच गई थी. बताया जा रहा था कि करीना को पार्टी में जाने पर कोरोना हुआ है. करीना ने अपने बयान में बताया था कि प्राइवेट डिनर के दौरान वह वायरस का शिकार हुई थीं.
Kareena Kapoor Diet: 'मक्के की रोटी, सरसों का साग', क्वारनटीन में करीना का स्पेशल डिनर
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीना ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. इस दौरान उन्होंने अपने दोनों बेटों- तैमूर और जेह को काफी मिस किया. इसे लेकर उन्होंने पोस्ट भी शेयर किए थे. साथ ही सैफ अली खान, करीना से दूर से ही सही मिलने आए थे. करीना ने दूसरी बिल्डिंग की छत पर खड़े सैफ की फोटो शेयर कर कहा था कि उनके बीच रोमांस आज भी बरकरार है.