दिग्गज बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपनी बिजी जिंदगी से वक्त निकाल कर हमेशा अपने बच्चों के साथ कुछ वक्त जरूर बिताते हैं. लॉकडाउन के दौरान तो वह लगातार अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहे थे. करण की उनके बच्चों यश और रूही के साथ कमाल की कैमिस्ट्री है और उनके बच्चे भी अपने डाडा के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं.
हाल ही में करण जौहर ने बच्चों के साथ अपनी एक और तस्वीर साझा की है जिसमें वह अतरंगी अंदाज में अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें साझा की हैं, एक में वह अपने बच्चों के साथ सेम गेटअप वाला आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में सिर्फ यश और रूही एक साथ दिख रहे हैं. तस्वीरों के कैप्शन में करण ने लिखा- टाय डाय फ्लाई. शुक्रिया स्प्लैश.
बर्थडे पर वायरल हुआ था वीडियो
बीते दिनों यश और रूही के जन्मदिन पर भी करण जौहर ने उनकी एक वीडियो शेयर की थी जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. वीडियो में करण जौहर यश और रूही को हैप्पी बर्थडे कहते नजर आए जिसके जवाब में यश और रूही कहते हैं कि वो बहुत थके हुए हैं. करण जौहर ने जब उनसे पूछा कि आखिर वो क्यों थके हुए हैं तो दोनों बच्चे सिर पकड़ते हुए जवाब देते हैं क्योंकि उनके कपड़े बहुत शाइनी और यक्की हैं.
इसके बाद करण जौहर यश-रूही से कहते हैं कि ये तो ठीक बात नहीं है क्योंकि उन्हें अपने कपड़े पसंद हैं. करण, रूही की पैंट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि देखो तुम्हारे शॉर्ट्स भी तो सिल्वर और शाइनी हैं. यश और रूही के साथ करण जौहर की नटखट बातचीत को फैन्स खूब पसंद करते रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा था कि मेरे फैशन क्रिटिक वापस आ गए हैं.