scorecardresearch
 

वरुण की शादी पर करण जौहर का इमोशनल पोस्ट, लिखा- 'मेरा लड़का बड़ा हो गया है'

करण ने लिखा- जैसे-जैसे मैं पोस्ट लिखता जा रहा हूं, मैं बहुत तरह की मिले-जुले इमोशंस और यादों से भरता जा रहा हूं. मुझे अभी भी याद है गोवा में इस बच्चे से मेरी मुलाकात, लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो बाहर आने के लिए तड़प रहा था.

Advertisement
X
वरुण धवन-करण जौहर
वरुण धवन-करण जौहर

वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को सात जन्मों के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए. उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का तांता लग गया. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी वरुण और नताशा के लिए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है. हालांकि करण, वरुण की शादी में भी मौजूद रहे. 

करण ने लिखा- ''जैसे-जैसे मैं पोस्ट लिखता जा रहा हूं, मैं बहुत तरह की मिले-जुले इमोशंस और यादों से भरता जा रहा हूं. मुझे अभी भी याद है गोवा में इस बच्चे से मेरी मुलाकात, लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो बाहर आने के लिए तड़प रहा था. कुछ सालों बाद वो मेरी फिल्म माई नेम इज खान में मेरा अस‍िस्टेंट था. मैंने चुपचाप उसकी ईमानदारी देखी और लोगों को हंसाने की काबिलियत''. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

''जब पहली बार वह मेरे लिए कैमरे के सामने आया तो मेरे अंदर अपने आप ही उसके लिए सुरक्षा भावना वाला प्यार और परवाह आई...एक पेरेंट के किरदार की तरह. वही एहसास आज दोबारा मुझे हुआ जब मैंने उसे उसके प्यार के साथ अग्न‍ि के फेरे लेते हुए देखा. मेरा लड़का बड़ा हो गया है और जिंदगी की इस खूबसूरत फेज के लिए तैयार है. बधाई हो मेरे प्यारों नताशा और वरुण! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा रहेगा...लव यू'' . 

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

करण की फ‍िल्म से वरुण ने क‍िया था बॉलीवुड डेब्यू 

मालूम हो कि वरुण ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म वरुण के लिए बेहद खास और सक्सेसफुल रही. जैसा क‍ि करण ने बताया वरुण इससे पहले माई नेम इज खान में उनके अस‍िस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके थे. करण के इस पोस्ट से पहले भी पार्टीज और इवेंट्स में उनकी खास बॉन्ड‍िंग देखी जा चुकी है.  


 

Advertisement
Advertisement