scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने भाई को लगाई मेहंदी, बहन रंगोली ने शेयर की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भाई अक्षत के वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. रंगोली संग कंगना रनौत अपने भाई के महेंदी लगती नजर आई.

Advertisement
X
Kangana Ranaut Brother wedding.
Kangana Ranaut Brother wedding.

कंगना रनौत मनाली में अपने चचेरे भाई की शादी का जश्न मनाने के बाद, अब वे भाई अक्षत की शादी के जश्न में खूब मस्ती कर रही हैं. ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग है. जिसमें कंगना का पूरा परिवार काफी आनंद ले रहा है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आउटफिट में एक झलक दी. जिसे उन्होंने मेहंदी समारोह के लिए पहना था. कंगना रनौत ने एक शिमरिंग आउटफिट पहना था. जिसमें में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. 

कंगना रनौत द्वारा साझा गई तस्वीरों में, उन्होंने एक सिल्वर डीप-नेक लहंगा-चोली पहना है. उन्होंने हमेशा की तरह अपना मेकअप काफी लाइट रखा और अपने ऑउटफिट के साथ खूबसूरत जूलरी पहनी. हमेशा की तरह, इस बार भी कंगना अपनी फैशन पसंद के साथ हमें प्रभावित करने में सफल रही.

देखें: आजतक LIVE TV 

वही उनकी बहन रंगोली ने तस्वीरें साझा कीं, जो मेहंदी फंक्शन के दौरान हुई मस्ती की हैं. कंगना और रंगोली दोनों ने अपने भाई की हथेलियों पर मेहंदी लगाई. रंगोली द्वारा साझा की गई महेंदी फंक्शन की तस्वीरों में, कंगना अपने भाई अक्षत के बहुत ही प्यार से महेंदी लगा रही हैं. कंगना की बहन रंगोली भी उनका पूरा साथ देती नजर आई. अक्षत की होने वाली पत्नी भी उस पल को खूब एन्जॉय कर रही हैं. कुछ तस्वीरों और वीडियो में उनके माता-पिता भी नजर आए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement