साल 2015 में डायरेक्टर कबीर खान ने एक्टर सलमान खान संग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए हाथ मिलाया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. क्रीटिक्स से भी इस फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए इसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म का सीक्वल बनाया जाएगा. सलमान कान ने खुद इसे कन्फर्म करते हुए कहा है. RRR के प्रमोशनल इवेंट में सलमान खान ने कहा कि फिल्म में वह एसएस राजामौली के पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद संग काम कर चुके हैं और वह जल्द ही 'बजरंगी भाईजान 2' के लिए फिर से साथ आएंगे.
डायरेक्टर ने बताई सच्चाई
डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म के सीक्वल में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. इन्होंने फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' अली अब्बास जफर संग निर्देशित की थी. हाल ही में बॉलीवुड लाइफ ने कबीर खान से 'बजरंगी भाईजान 2' को निर्देशित करने की बात पूछी. डायरेक्टर ने बताया कि क्या वह इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे या नहीं.
कबीर ने कहा, "मैं यह कई बार कह चुका हूं कि मुझे सीक्वल्स में कोई दिलचस्पी नहीं. किसी को फिल्म इसलिए नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि इससे पहले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. अगर विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म के सीक्वल की कहानी लिखते हैं और सलमान इसे लेकर एक्साइटेड हैं तो कहानी अच्छी होगी. मैंने अभी तक कुछ नहीं सुना है. मैं बस इतना जानता हूं कि कुछ लिखा जा रहा है. मैं यह तो कहा है कि सीक्वल्स में नहीं बनाता हूं, लेकिन वह कहते हैं न कि कभी न मत करो. अगर कहानी मुझे दिलचस्प लगती है तो मैं इसे निर्देशित करने के लिए तैयार रहूंगा."
'83' के बाद 2011 के वर्ल्ड कप मैच पर बनेगी फिल्म? कबीर खान ने बताया
कबीर ने आगे कहे कि मैं सलमान खान के साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगा. मेरे सलमान संग काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं. हमने तीन फिल्में एक साथ की हैं. सलमान का मेरे करियर में काफी हाथ रहा है. मैं यह कह सकता हूं कि अगर सलमान संग मैं काम न करता या सलमान मेरी मदद न करते तो आज जहां मैं हूं फिल्म इंडस्ट्री में, मैं नहीं होता. अगर हम दोनों को कुछ अच्छा लगता है तो हम जरूर साथ काम करेंगे. फिर चाहे वह बजरंगी का सीक्वल ही क्यों न हो.