इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' जब से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, तब से दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं फिल्म में दोनों के माता-पिता का रोल करने वाले सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, जुगल हंसराज और दीया मिर्जा को भी इस तरह की फिल्म करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. अब इस फिल्म में इब्राहिम अली खान के पिता का रोल करने वाले जुगल हंसराज ने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है.
ट्रोलिंग को लेकर क्या बोले जुगल हंसराज?
एक्टर जुगल हंसराज कहते हैं, क्रिटिसाइज करना अच्छी बात है इससे एक कलाकार को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. पर पर्सनल अटैक और ट्रोलिंग करना बिल्कुल ही गलत है. 80 के दशक में कलाकारों को आगे बढ़ने और बेहतर होने के लिए काफी समय मिल जाता था. आज के समय की तरह उस वक्त सोशल मीडिया ट्रोल नहीं करते थे.
इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में एक्टर कहते हैं, क्रिटिसिज्म ऐसा होना चाहिए जिससे कुछ सीखा जा सके. जिन्हें फिल्मों के बारे में पता है, उनके शो या आर्टिकल से पता चलता है कि फिल्म में किस पर काम किया गया और किस पर काम करना रह गया. इससे आपको सीखने को मिलता हैं, आप अपने कमियों पर काम करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पर्सनल अटैक किया जाता है. इसे हम क्रिटिसाइज करना नहीं कहेंगे. इसे बकवास करना कहेंगे.
इससे पहले भी करण जौहर, हंसल मेहता, विक्रम भट्ट, सोनू सूद भी इब्राहिम और खुशी कपूर की ट्रोलिंग का विरोध कर चुके हैं. 'नादानिया' फिल्म इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म है, जबकि, खुशी कपूर की यह तीसरी फिल्म हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर शौना गौतम हैं. यह फिल्म 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी.