बैटमैन फिल्मों के विलेन जोकर पर 2019 में बनी फिल्म 'जोकर' को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. इस मूवी में एक्टर वकीन फीनिक्स ने इसमें कमाल का काम किया. तब फिल्म के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने कहा था कि वो कभी इसका सीक्वल नहीं बनाएंगे. हालांकि अब उन्होंने 'Joker Folie a Deux' यानी 'जोकर 2' बना ली है और ये फिल्म 4 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके रिव्यू सामने आ गए हैं.
Joker Folie a Deux का हुआ प्रीमियर
एक्टर वकीन फीनिक्स के साथ इस फिल्म में सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा नजर आने वाली हैं. 'Joker Folie a Deux' में लेडी गागा को हार्ले क्विन का किरदार निभाते देखा जाएगा, जो 'जोकर' आर्थर फ्लेक की मोहब्बत है. इस फिल्म का प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ, जहां इसे 11 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन मिली. हालांकि 'जोकर 2' को रिव्यू काफी मिले-जुले मिले हैं. कई क्रिटिक्स का कहना है कि ये फिल्म कुछ खास नहीं हैं.
डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की बनाई इस म्यूजिक साइकोलॉजिकल फिल्म के पहले रिव्यू सामने आ गए हैं. माना जा रहा था कि फिल्म कमाल की होगी. लेडी गागा के इसमें होने की वजह से सभी की उम्मीदें और बढ़ी हुई थीं. फिल्म को 81वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में तालियां तो मिलीं, लेकिन इसके रिव्यू कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इनमें कहा गया है कि 'फिल्म एक लंबी कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें काफी वक्त तक आपके सामने लेडी गागा नहीं आती'.
फिल्म को मिल रहे खराब रिव्यू
गार्डियन के रिव्यू में कहा गया है कि वकीन फीनिक्स की परफॉरमेंस पहले की तरह सिंगल नोट है. साथ ही बताया गया है कि फिर भी उनकी परफॉरमेंस काफी दमदार है. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, लेडी गागा ने इस फिल्म में कमाल का काम किया है. हालांकि फिर भी इसमें खास दम नहीं है और इसे लीड एक्टर्स के गानों के बजाए आम बातचीत की जरूरत है. वहीं इंडी वायर ने इस फिल्म को बोरिंग और फ्लैट बताया है. उनका कहना है कि लेडी गागा के टैलेंट को इसमें बर्बाद किया गया है.
अब देखना होगा कि जब Joker Folie a Deux सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो दर्शकों से उसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा. फिल्म 'जोकर' की बात करें तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब पसंद किया था. फिल्म को 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर-रेटेड फिल्म बन गई थी. वकीन फीनिक्स ने 'जोकर' में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता भी था.