बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरदार का ग्रैंड सन' जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज को लेकर जॉन ने आज तक के साथ खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि वह अपनी फिटनेस और हैंडसम लुक्स के लिए क्या करते हैं.
आज तक के साथ खास बातचीत में जॉन ने कहा, "प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी फिल्म OTT प्लेटफार्म Netflix पर आ रही है जिसका नाम है 'सरदार का ग्रैंड सन'. इसमें अर्जुन कपूर है. OTT एक बहुत ही इफैक्टिव प्लेटफार्म है. जहां तक सवाल है मेरी फिल्मों का, तो मैं एक बिग स्क्रीन हीरो हूं तो मेरी जितनी भी फिल्म्स है वो बिग स्क्रीन एक्सपीरियंस हैं."
मोबाइल या लैपटॉप पर मजा नहीं आएगा
जॉन ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे उनकी फिल्म मुंबई सागा है. तो उसे अगर कोई फोन या लैपटॉप पर देखेगा तो मजा नहीं आएगा. ऐसी फिल्म को आपको बड़े पर्दे पर ही देखना होगा. इसके बाद जॉन की फिल्म अटैक आ रही है जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. जॉन ने कहा, "शुक्र है कि ये सब बिग स्क्रीन पर ही रिलीज होंगी. 19 मार्च को मुंबई सागा रिलीज हो गई है. तो मैं दर्शकों को कहूंगा की वो जाएं फिल्म देखें और सारे प्रोटोकॉल्स भी फॉलो करें और सेफ रहें."
पहले भी कर चुके हैं फिल्मों का प्रोडक्शन
बता दें कि सरदार का ग्रैंड सन जॉन के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले वह आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. जॉन ने अपने करियर की शुरुआत एड एजेंसी में काम करने से की थी और वह विज्ञापनों के चुनावों को लेकर काफी सलेक्टिव हैं. अपने शुरुआती दिनों के बारे में जॉन ने कहा, "करियर की शुरुआत मैंने एक मीडिया प्लानर के तौर पर की थी. मीडिया प्लानिंग छोड़ने के बाद से तो काफी कुछ बदल गया है."
हैंडसम दिखने के लिए क्या करते हैं जॉन?
अपनी फिटनेस के बारे में जॉन अब्राहम ने बताया, "मैं खुद की बॉडी और फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं. क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप फिट हो तो आप पर कोई भी कपडे अच्छे लगते हैं. तो कपड़ों से ज्यादा मैं मेरी फिटनेस पर ध्यान देता हूं, और सच बताऊं तो मेरे पास ज्यादा कपडे़ नहीं हैं. गिनती के कपड़़े़ हैं और मैं मानता हूं कि सिंपल लिविंग इज द वे ऑफ लाइफ. ओवर ड्रेसिंग मैं नहीं कर पाता क्योंकि मैं उसमें कंफर्टेबल नहीं रहता."