फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक और गाना सामने आने वाला है. 'मैं हूं हीरो तेरा' गाने में अपनी शानदार आवाज से फैन्स को खुश करने वाले सलमान खान ने इस ने गाने को गाया है. सलमान एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं. आज से 8 साल पहले जब उन्होंने फिल्म 'हीरो' के लिए सिंगिंग की थी, तो गाना आते ही एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. अब साल 2023 में सलमान, कम्पोजर अमाल मलिक के साथ एक और रोमांटिक नंबर, 'जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव)' के लिए फिर से जुड़े हैं.
सलमान खान का नया गाना वायरल
'जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव)' गाने का टीजर सामने आ गया है. रिलीज के साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके विजुअल्स और धुन काफी अलग और अच्छे हैं. माना जा रहा है कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ये गाना फैंस को बहुत पसंद आएगा.
गाने के वीडियो में सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ खुशी के मूड में देखा जा सकता हैं. इसके अलावा स्क्रीन पर राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग अलग ही है. गाने में सलमान के डांस मूव्स भी एकदम अलग हैं. जाहिर है कि गाने के टीजर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. मंगलवार 21 मार्च गाने का पूरा वीडियो रिलीज होगा.
Fall in Love with ‘Falling in Love’ ….#JeeRaheTheHum out tomorrow@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @AmaalMallik @Musicshabbir @adityadevmusic @Ranju_Varghese @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh pic.twitter.com/hVGNuzAM7t
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 20, 2023
'नय्यो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' के बाद फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' एल्बम का ये तीसरा गाना है. इसको शब्बीर अहमद ने लिखा और सलमान खान ने गाया हैं. 'जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव)' गाने के टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन लिखा, 'प्यार में पड़ने के प्यार में पड़ जाइए.'
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद 2023 पर रिलीज होगी. फरहाद सामजी इसके डायरेक्टर हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर नजर आने वाले हैं.