बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल कई एक्टर्स-एक्ट्रेसेस की एंट्री होती है. इनमें से कई स्टार्स अपनी जगह बना लेते हैं. वहीं कुछ अपनी दुनिया में वापस लौट जाते हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम इंडस्ट्री की इन्हीं चंद पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार है. जाह्नवी ने कम समय में अपनी खास पहचान बना ली है. एक्ट्रेस जितनी सुर्खियां अपने काम को लेकर बटोरती हैं, उतनी ही बातें उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती हैं. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने उनकी और ईशान खट्टर की बॉन्डिंग पर बात की है.
कैसा है जाह्नवी-ईशान का बॉन्ड?
जाह्नवी जल्द ही 'गुड लक जेरी' (Goodluck Jerry) में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनकी एक्टिंग देखने के बाद फैंस जाह्नवी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में जाह्नवी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की.
इस दौरान सिद्धार्थ कन्नन ने जाह्नवी से ईशान खट्टर के बारे में बात करते हुए पूछा, क्या वो अभी भी अपन को-स्टार ईशान से बात करती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी कहती हैं कि वो और ईशान आज भी पहले की तरह फुल एक्साइटमेंट के साथ मिलते हैं. आगे जाह्नवी बताती हैं कि 'जुग जुग जियो' का गाना 'रंगसारी' पहले उनकी फिल्म 'धड़क' का हिस्सा होने वाला था, लेकिन नहीं बन पाया. वहीं 'रंगसारी' के रिलीज होते ही जाह्नवी और ईशान ने मैसेज पर गाने को लेकर बात भी की. जाह्नवी और ईशान ने महसूस किया कि ये गाना उन्हीं का है.
ईशान को डेट कर रहीं थीं जाह्नवी!
कहा जाता है कि 'धड़क' की शूटिंग के दौरान ईशान और जाह्नवी अच्छे दोस्त बन गये थे, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे थे. पर ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. जाह्नवी से ब्रेकअप के बाद ईशान और अनन्या पांडे का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा. पर कुछ महीने पहले ही ईशान, अनन्या से भी अलग हो गये. वहीं अब जाह्नवी ने इंटरव्यू में ईशान के लिये जो कहा, उससे तो यही पता चलता है कि अब भी दोनों की इक्वेशन अच्छी है. बाकी सच तो ईशान और जाह्नवी ही जानते हैं.
वहीं अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो 'गुड लक जेरी' के अलावा स्पोर्ट्स ड्रमा 'मिस्टर एंड मिसेस माही' और 'बवाल' में नजर आने वाली हैं.