
हाल ही में जाह्नवी कपूर की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब एक्ट्रेस का एक मजेदार थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो ग्लैमरस ना सही लेकिन मजेदार जरूर है. लोग जाह्नवी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और फैनपेज पर यह काफी चर्चा में है. आइए जानें ऐसा क्या है इस वीडियो में.
दरअसल, इस थ्रोबैक वीडियो में जाह्नवी जिम में 'शीला की जवानी' गाना गाते हुए स्लो मोशन में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ' ज्ञान टिप- जब प्रोत्साहन की जरूरत हो तो शीला को विजुअलाइज करो'. कटरीना कैफ के इस पॉपुलर सॉन्ग पर जाह्नवी का यह ट्विस्ट वायरल हो रहा है.

मालदीव से पहले यूएस में बिताई छुट्टियां
जाह्नवी कपूर इन दिनों मालदीव में गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मना रही हैं. यहां से उन्होंने काफी ग्लैमरस फोटोज शेयर किए थे जिसमें वे बिकिनी और मोनोकनी पहने नजर आईं थी. उनका यह बोल्ड लुक जबरदस्त वायरल हुआ था. मालदीव से पहले वे बहन खुशी कपूर के साथ यूएस कमें थीं. एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस में खुशी के साथ वक्त बिताते फोटो साझा की थी.
रूही में जाह्नवी कपूर के गाने ने मचाया तहलका
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म रूही में देखा गया था. रूही 11 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसमें जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी थे. फिल्म कुछ खास चल नहीं पाई पर फिल्म में जाह्नवी पर फिल्माया गया गाना 'नदियों पार' काफी हिट हुआ था. गाने में जाह्नवी ने कमाल का डांस किया और उनके फेस एक्सप्रेशंस भी काबिले-तारीफ हैं. उनकी आने वाली फिल्म गुडलक जेरी है.