
'बाहुबली' फ्रैंचाइजी ने तेलुगू स्टार प्रभास को उत्तर भारत के हिंदी फिल्म मार्किट और बाकी दर्शकों में ऐसी पॉपुलैरिटी दिलाई जिसने एक्टर्स के लिए स्टारडम की परिभाषा ही बदल दी. अब हर एक्टर को सिर्फ अपनी इंडस्ट्री का ही स्टार नहीं रहना था, उसे पैन इंडिया स्टार बनना था. प्रभास ने बहुत हद तक 'साहो' और 'सालार' जैसी फिल्मों के साथ पैन इंडिया स्टारडम पर अपना दावा पक्का रखा है.
'KGF' ने यश का जलवा पैन इंडिया बनाया, तो 'RRR' ने राम चरण-जूनियर एनटीआर और 'पुष्पा' ने अल्लू अर्जुन का पैन इंडिया स्टारडम साबित किया. बॉलीवुड से शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मों ने पैन इंडिया कामयाबी कमाई है. मेल एक्टर्स में तो ये पैन इंडिया वाली होड़ तगड़ी चल ही रही है, मगर एक्ट्रेसेज की बात करें तो मामला थोड़ा सा स्लो है. मगर यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पैन इंडिया एक्ट्रेस के टैग पर दावेदारी मजबूती से पेश कर रही हैं.

'धड़क' में हिट बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही जाह्नवी को दमदार एक्ट्रेसेज तो माना ही जाता है. मगर जाह्नवी ने भी लॉकडाउन के बीच 'गुंजन सक्सेना', 'मिली', 'गुड लक जेरी' और 'बवाल' जैसी फिल्मों में लगातार जनता को इम्प्रेस करना जारी रखा. जनता के बीच अच्छी पॉपुलैरिटी रखने वालीं जाह्नवी, अब अगले लेवल पर जंप लेने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.
जारी है 'पैन इंडिया हीरोईन' की तलाश
अभी तक रश्मिका मंदाना और नयनतारा ही दो ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्हें अपनी इंडस्ट्रीज के अलावा दूसरी इंडस्ट्री की फिल्मों में भी बड़ी कामयाबी मिली है. जहां रश्मिका को अपने ट्रेडिशनल साउथ मार्किट के अलावा 'एनिमल' में बड़ी कामयाबी मिली, वहीं साउथ से ही आकर नयनतारा ने 'जवान' जैसी बड़ी हिट दी. लगातार अलग-अलग इंडस्ट्रीज में शफल कर रहीं पूजा हेगड़े को नॉर्थ में वैसी हिट्स नहीं मिलीं जैसी उन्हें साउथ में मिली हैं.

दीपिका पादुकोण की तेलुगू डेब्यू फिल्म 'कल्कि 2898 AD' अभी रिलीज नहीं हुई है. दीपिका ने एक्टिंग डेब्यू हिट कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से किया था, मगर बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री को मुड़कर नहीं देखा. दीपिका की एकमात्र तमिल फिल्म रजनीकांत के साथ आई थी मगर वो भी फ्लॉप हो गई.

दीपिका के अलावा बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज में से आलिया ने साउथ में डेब्यू जरूर किया, मगर 'RRR' के कैमियो के बाद उन्होंने कोई दूसरी साउथ फिल्म साइन ही नहीं की. कियारा अडवाणी ने अपने करियर के शुरूआती दौर में दो तेलुगू फिल्मों में काम किया. महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म ठीकठाक कामयाबी जरूर लेकर आई, मगर राम चरण के साथ उनकी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
हिंदी में 'कबीर सिंह' से धुआंधार पॉपुलैरिटी पाने वाली कियारा की तीसरी तेलुगू फिल्म 'गेम चेंजर' लम्बे समय बाद आ रही है. यानी पैन-इंडिया वाले स्केल पर उनकी सक्सेस भी अभी चेक ही होनी है. ऐसे में यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में उन्हें एक ठोस पैन इंडिया स्टार बनाने का चांस लेकर आ रही हैं.
जाह्नवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
ओटीटी की कामयाबी का फ्यूल लेकर जाह्नवी अब फिर से थिएटर्स में जनता के सामने उड़ान भरने आ रही हैं. 2018 में डेब्यू करने वालीं जाह्नवी की दूसरी थिएट्रिकल फिल्म, राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जुलाई में रिलीज होगी. इसके बाद वो 'उलझ' में देश के लिए एक मिशन पर नजर आएंगी. इन दो हिंदी फिल्मों के बाद जाह्नवी की तेलुगू डेब्यू फिल्म 'देवरा' रिलीज होगी. जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार के साथ उनकी ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज है. ये पांच भाषों में रिलीज होगी और इसे अभी से एक बहुत बड़ी पोटेंशियल हिट माना जा रहा है.

तेलुगू रिलीज के बाद जाह्नवी फिर से हिंदी में लौटेंगी और इस बार वो वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी. जाह्नवी के खाते में तेलुगू स्टार राम चरण अगली फिल्म 'RC 16' भी है. कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि 'भाग मिल्खा भाग' बनाने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'कर्ण' के लिए भी जाह्नवी का नाम फाइनल कर लिया गया है. इस फिल्म में साउथ स्टार सूर्या लीड रोल में हैं और ये जाह्नवी का तेलुगू डेब्यू भी होगा.
जाह्नवी के लाइन-अप में जहां फिल्मों की भरमार है, वहीं वो हिंदी-तेलुगू और तमिल इंडस्ट्रीज के बीच लगातार शफल करती दिखेंगी. लॉकडाउन की वजह से, थिएटर्स न पहुंचकर ओटीटी पर पहुंचीं जाह्नवी की फिल्मों ने उनकी परफॉरमेंस से ओगों की पहचान करवा दी है और ये माना जाता है कि वो अच्छी एक्टिंग भी कर सकती हैं. और इस तरह के लाइनअप के साथ तो वो यकीनन बड़ी पैन-इंडिया एक्ट्रेस बा सकती हैं.