scorecardresearch
 

इरफान खान से होती है जयदीप की तुलना, एक्टर बोले- बहुत बड़ी जि‍म्मेदारी है ये...

एक्टर जयदीप अहलावत इस समय इंडस्ट्री के अंदर अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं. लोग उनके काम को पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ कर रहे हैं. अब जयदीप ने इरफान खान के साथ होने वाली तुलना पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
जयदीप अहलावत, इरफान खान
जयदीप अहलावत, इरफान खान

एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. उनका काम हर किसी को पसंद आ रहा है जिसके कारण उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है. 'पाताल लोक' जैसी हिट वेब सीरीज देने के बाद, जयदीप बहुत जल्द सैफ अली खान के साथ फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका किरदार उनकी बाकी सभी फिल्मों के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. 

इरफान खान से हुई तुलना, क्या बोले जयदीप?

जयदीप ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में अपने किरदार और दिवंगत एक्टर इरफान खान से होने वाली तुलना पर बात की है. उन्होंने इरफान के बारे में इमोशनल होकर बोला, 'अब मैं कहा हूं, मतलब ये बहुत पर्सनल फीलिंग है. मुझे अंदर ही अंदर ऐसा महसूस होता है कि ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास है जिसे मैं उस उम्मीद की तरह देखता हूं जो कभी पूरी नहीं हो सकती.'

'हां आपको बहुत सम्मानित महसूस होता है और जब कोई आपके काम को इतना प्यार तरता है तब ये खुद एक जिम्मेदारी लगने लगती है. मुझे आगे किसी भी फिल्म के दौरान सावधान रहना होगा, ना कि सिर्फ एक्टिंग बल्कि पूरे फिल्ममेकिंग प्रोसेस के दौरान थोड़ा और सतर्क रहने की जरूरत है. अगर मैं कुछ नया नहीं कर रहा हूं, तब जो लोग मेरा काम देख रहे हैं वो भी कुछ नया नहीं देख पा रहे हैं.'

Advertisement

फ्यूचर में किस तरह के किरदार प्ले करना पसंद करेंगे जयदीप

जयदीप ने आगे अपने किरदारों पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि वो फ्यूचर में कौन-कौन से किरदार प्ले करना चाह रहे हैं, तो एक्टर ने कहा, 'हमारे पास कितनी सारी चीजे हैं. फिल्मों के जॉनर्स सच कहूं बहुत छोटी चीज होती है. मेरे कहने का मतलब ये है कि 10 साल के बाद, अगर आप मुझसे यही सवाल करेंगे तब जाकर शायद मैं इसका जवाब दे पाऊं. लेकिन अभी मैं कोई भी किरदार प्ले करने के लिए तैयार हूं.'

बात करें फिल्म 'ज्वेल थीफ' की, तो इस फिल्म में जयदीप और सैफ के अलावा निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी शामिल हैं. उनकी फिल्म को कूकी गुलाटी और रूबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. वहीं वॉर, पठान और फाइटर जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इसके प्रोड्यूसर हैं. उनकी फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement