scorecardresearch
 

215 करोड़ वसूली केस में बढ़ीं जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, पोस्ट शेयर कर बोलीं- सब ठीक हो जाएगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का जबसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग कनेक्शन सामने आया है, वह कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. ED ने जैकलीन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. अब जैकलीन की क्योंकि मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने खुद की ही हौसलाफजाई की है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ के वसूली केस में आरोपी बताया है. जानकारी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में दावा किया गया है कि वसूली के पैसों का जैकलीन फर्नांडिस को भी फायदा मिला है. वह जानती थीं कि सुकेश क्रिमिनल है. इसी सिलसिले में जैकलीन फर्नांडिस ने एक पोस्ट शेयर की है. 

एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट
जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "डियर मी, मैं दुनिया की हर अच्छी चीज डिजर्व करती हूं. मैं पावरफुल हूं. मैं खुद को अपनाती हूं. सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. मैं मजबूत हूं. स्ट्रॉन्ग हूं और मैं अपने सारे सपने पूरे करूंगी. मैं सब कर सकती हूं." इस पोस्ट में जैकलीन फर्नांडिस ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने आखिर यह पोस्ट क्यों शेयर की है. ईडी और सुकेश के मामले पर जैकलीन फर्नांडिस ने काफी समय से चुप्पी साधे हुई है. 

जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का जबसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग कनेक्शन सामने आया है, वह कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. ED ने जैकलीन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. वहीं, अब ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बता दिया है. ईडी ने आज एक्ट्रेस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. जैकलीन को पता था कि सुकेश एक क्रिमिनल है और तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन फिर भी उन्होंने गिफ्ट्स लिए.  

Advertisement

ईडी के एक्शन के बाद जैकलीन फर्नांडिस एक तरफ बुरी तरह फंसती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस की कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें एक्ट्रेस की दो फिल्में बड़े बजट की हैं. जैकलीन बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार के साथ 'राम सेतु' में नजर आएंगी. इस फिल्म में नुसरत भरूचा भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. जैकलीन की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा जैकलीन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में जैकलीन के साथ रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement