scorecardresearch
 

जब फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर हुआ हादसा, सैफ अली खान को लगे थे 100 टांके

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जाने-माने एक्टर में से एक हैं. कॉफी विद करण के सीजन 1 में सैफ ने खुलासा करते हुए बताया था कि फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर उन्हें 100 टांके लगे थे.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जाने-माने एक्टर में से हैं. उन्होंने साल 1993 में आई फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए. सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की बात करें तो दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जैसे 'क्या कहना' 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'सलाम नमस्ते' इस लिस्ट में शामिल है. मालूम हो ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. दोनों को पहली बार फिल्म 'क्या कहना' में देखा गया, जिसके बाद दोनों की केमिस्ट्री सभी को बेहद कमाल की लगी. आपको बता दें यह फिल्म साल 2000 में रिलीज की गई थी.

'क्या कहना' के सेट पर हुई ऐसी दुर्घटना 
साल 2004 में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा एक साथ 'कॉफी विद करण' के पहले सीजन में नजर आए थे. दोनों फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर करीबी दोस्त बने थे. फिल्म के दौरान सैफ के साथ एक दुर्घटना हुई थी. इसके बारे में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि मैं हर रोज जुहू बीच पर मोटरसाइकल से कूदने की प्रैक्टिस करता था. मुझे एक रैंप पर कूदना होता था. इसके शूट के लिए टीम खंडाला के लिए रवाना हुई थी. वहां बहुत तेज बारिश हो रही थी और मिट्टी भी काफी गीली थी. वहां, वैसा ग्राउंड नहीं था, जैसे पर मैं जुहू में प्रैक्टिस करता था. 

सैफ ने मजाक करते हुए कहा कि मैं उस दिन प्रीति को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा था. सैफ बोले, "मैंने सोचा कि चलो आज प्रीति को इंप्रेस करने का ट्राई करता हूं. पहली बार ठीक हुआ, लेकिन मैं इस सीन को दूसरी बार भी करना चाहता था, वह भी जोश के साथ और बाइक स्किड कर गई, रैंप से एकदम पहले. मैं उड़ता हुआ दूर जाकर गिरा. एक पत्थर था फील्ड के एकदम बीचों-बीच. मैं 30 बार गोल घूमता हुआ उस पत्थर से जा टकराया. मुझे कुछ गीला लगा. मैं पूरा खून में नहाया हुआ था, मुझे काफी चोट आई थी. हम सभी तेजी से अस्पताल के लिए निकले और डॉक्टर को टांके लगाने के लिए ढूंढने लगे. प्रीति ने कहा कि वह प्लासिट्क सर्जन का बंदोबस्त करती हैं और सभी चीजों की तैयारी शुरू करती हैं." 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

हॉस्पिटल में सैफ के साथ थीं प्रीती 
उन्होंने आगे कहा, "आखिर में केवल एक प्रीति ही थीं जो मेरे साथ पूरे समय रहीं." ट्रीटमेंट पूरा होने तक प्रीति एक्टर के साथ रहीं, क्योंकि सैफ की उस समय की पत्नी अमृता सिंह दूसरे राज्य में थीं. प्रीति ने इस घटना को याद करते हुए कहा था कि मैं केवल एकलौती लड़की थी, जिसे यह पता था कि सैफ के दिमाग में क्या चल रहा है. मैं और वह अकेले थे. उनकी पत्नी आउट ऑफ टाउन थीं. उनके दोस्त ने फोन पर काफी बदतमीजी से बात की थी, उन्हें लगा कि हम सभी सैफ की हालत को लेकर मजाक कर रहे हैं."

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

प्रीती ने आगे बताया कि डायरेक्टर की तबीयत खराब हो गई थी और वह भी चले गए थे. मेरे से मेडिकल फॉर्म साइन करने के लिए कहा गया. मैं घबरा कर कांपने लग गई, सैफ के सिर पर गहरा घाव आया था, मैं उसे एक एलीयन की तरह देख रही थी. वह घबरा रहा था और मैं सोच रही थी कि अगर यह नहीं बचा तो क्या होगा. बता दें कि उस दौरान सैफ अली खान के सिर में 100 से भी ज्यादा टांके आए थे. एक्टर ने इसे याद करते हुए कहा था कि यह घटना उनकी जिंदगी की सबसे खतरनाक घटना रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement