scorecardresearch
 

रिश्तों में आई दरार के बीच एक्टर इमरान खान की पत्नी का शादी-तलाक पर पोस्ट

अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा था कि शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना भी मुश्किल है. कर्जे में डूबे रहना मुश्किल है. आर्थिक तौर पर अनुशासित रहना भी मुश्किल है.

Advertisement
X
इमरान खान और अवंतिका मलिक
इमरान खान और अवंतिका मलिक

एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं. दरअसल इस इंस्टाग्राम पोस्ट की शुरुआत इस वाक्य से होती है कि शादी और तलाक दोनों ही काफी मुश्किल हैं. अवंतिका के इस पोस्ट को फैंस उनके रिलेशनशिप के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि  इमरान और अवंतिका को लेकर खबरें थीं कि दोनों के बीच मनमुटाव है और दोनों जल्द अलग भी हो सकते हैं हालांकि इस स्टार कपल ने इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.

अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा था कि शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना भी मुश्किल है. कर्ज में डूबे रहना मुश्किल है. आर्थिक तौर पर अनुशासित रहना भी मुश्किल है. कम्युनिकेट करना मुश्किल है. ना करना भी मुश्किल है. जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती है. ये हमेशा ही मुश्किल होती है. लेकिन हम तय कर सकते हैं कि हमें कौन सी मुश्किल लाइफ चुननी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Serious truth bomb via @devonbroughsa #chooseyourhard

A post shared by Avantika Malik (@avantikamalik18) on

ये मैसेज लेखक डेवन ब्रॉ का है और अवंतिका ने इस मैसेज से सहमति जताई है. गौरतलब है कि ऐसी खबरें थी कि अवंतिका और इमरान अलग होने जा रहे हैं लेकिन पिछले साल जून में इमरान से जब इस बारे में एक इवेंट में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि आप ऐसे इवेंट में ऐसा सवाल कैसे पूछ सकते हैं?

Advertisement

अवंतिका की मां ने बताया था तलाक की खबरों को बेबुनियाद 

वही अवंतिका की मां वंदना ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया था और कहा था कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझा लिया जाएगा. वंदना ने डिवोर्स की खबरों को भी बैबुनियाद कहा था. बता दें कि इमरान खान ने फिल्म जाने तू या जाने ना से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और वे कुछ सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. उन्होंने साल 2011 में अवंतिका से शादी रचाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement