फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं. इस आइकॉनिक फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के 22 साल पूरे होने की खुशी में सलमान खान समेत अजय देवगन ने संजय लीला भंसाली संग फोटो शेयर की हैं. साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. सेट से थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 22 साल पूरे होने का जश्न मनाया है.
सलमान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
सलमान खान ने संजय लीला भंसाली संग खुद की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "22 साल हो गए, हम दिल दे चुके सनम को अजय देवगन और संजय लीला भंसाली." इस फोटो में सलमान नीले रंग के कोर्ट और काली जीन्स पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, संजय लीला भंसाली ब्लू डेनिम शर्ट में नजर आ रहे हैं. दोनों ही काफी यंग दिख रहे हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म मैत्री देवी की किताब 'इट डज नॉट डाय' पर आधारित थी. 22 साल बाद भी इस फिल्म से दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. अभी भी यह फिल्म हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में शुमार की जाती है.
अजय देवगन ने भी शेयर कीं फोटोज
अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा थे. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तीन थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में अजय देवगन और संजय लीला भंसाली बैठे हुए नजर आ रहे हैं दूसरी फोटो में सलमान खान और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं. वहीं, तीसरी फोटोज में अजय देवगन और ऐश्वर्या राय नजर आ रहे हैं. अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "टीम को कैसे पता चलता है कि वह सुपर-सेंसिटिव फिल्म बना रही है, लेकिन हम में से कोई नहीं जानता था कि यह फिल्म इतिहास रच देगी."
सलमान ने पूरा किया अपना वादा, 25 हजार सिने वर्कर्स के अकाउंट में आनी शुरू हुई मदद
अजय ने आगे लिखा, "हम दिल दे चुके सनम के 22 साल पूरे हो गए हैं. सलमान, संजय, ऐश और मैं हम सभी जानते थे कि यह फिल्म काफी सेंसिटिव है. नहीं जानते थे कि यह इतिहास रच देगी, खुशकिस्मत मानता हूं खुद को कि मैं इस फिल्म का हिस्सा रहा." फैन्स ने अजय देवगन की इस पोस्ट पर काफी कॉमेंट्स किए हैं. अनिल कपूर ने कॉमेंट कर लिखा, "यह मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है अजय, तुम सभी शानदार थे."