scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन बनेंगे गैंगस्टर-पुलिस कॉप के रोल में सैफ अली खान, जानिए प्रोजेक्ट डिटेल्स

खबरें चल पड़ी हैं कि ऋतिक रोशन साउथ फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उन्हें एक खतरनाक गैंगस्टर का रोल दे दिया गया है.

Advertisement
X
ऋतिक और सैफ अली खान
ऋतिक और सैफ अली खान

एक्टर ऋतिक रोशन की हर फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. अगर फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल जाए तो मजा दोगुना होना भी लाजिमी रहता है. उनकी फिल्म वॉर को लेकर फैन्स की ये वाली दीवानगी पहले ही देखने को मिल चुकी है. अब खबर आ रही है कि एक्टर एक बार फिर बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं. वे बड़े पर्दे पर गैंगस्टर का रोल प्ले करते दिख जाएंगे.

गैंग्स्टर के रोल में ऋतिक

खबरें चल पड़ी हैं कि ऋतिक रोशन साउथ फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उन्हें एक खतरनाक गैंगस्टर का रोल दे दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने अपने किरदार के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्हें इस फिल्म के लिए एक खास तरह की बॉडी बनानी पड़ रही है. ऐसे में सभी को यही उम्मीद है कि एक्टर फिर बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. उनकी शानदार बॉडी फिर अपना दीवाना बनाने वाली है. वैसे इस फिल्म को ज्यादा बड़ा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इसमें एक्टर सैफ अली खान को भी कास्ट किया गया है.

पुलिस वाले बनेंगे सैफ

जिस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर बने हैं, उसी फिल्म में सैफ पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच बड़े पर्दे पर जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. वैसे इस फिल्म को लेकर उम्मीद इसलिए भी बंध गई है क्योंकि इसका डायरेक्शन पुश्कर और गायत्री द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने ओरिजनल विक्रम वेधा को भी डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि साल के अंत तक शूटिंग शुरू की जा सकती है.

Advertisement

ऋतिक के पास कई फिल्में

ऋतिक की बात करें तो वे कई मेगाबजट फिल्में नजर आ रहे हैं. उनके पास दीपिका पादुकोण संग फाइटर मौजूद है, वे वॉर के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वे अपने पिता राकेश रोशन संग कृष 3 की भी शूटिंग शुरू करते दिख जाएंगे. ऐसे में दर्शकों को कम समय में ऋतिक की कई सारी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement