सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को किसी काम के लिए इंतजार कराने का शायद ही कोई सोच सके. लेकिन एक शख्स ऐसा था जिसने उन्हें ना सिर्फ एक दिन, एक महीना बल्कि तीन महीने इंतजार कराया. वो भी एक गाने के लिए. आप इसे महज एक गाना कह सकते हैं, लेकिन बिग बी का इतना लंबा इंतजार भी बर्बाद नहीं गया. उन्हीं के होम प्रोडक्शन की फिल्म में उन्हीं पर फिल्माया ये गाना आज भी अंताक्षरी के खेल में नंबर वन पर होता है. मतलब ये कि लोगों की जुबान पर ये गाना आज भी काबिज है.
हैप्पी बर्थडे दलेर मेहंदी
वो सिंगर कोई और नहीं बल्कि बिहार के पटना में सिख फैमिली से ताल्लुक रखने वाले दलेर मेहंदी थे. जिनके बारे में किसी ने शायद ही सोचा हो कि ये पगड़ी वाला बच्चा कभी आगे जाकर भांगड़ा को पूरे दुनिया में फेमस करेगा. इतना ही नहीं बॉलीवुड के गानों के बीच इंडी पॉप का भी कल्चर लाकर उसके पैर जमा देगा. लेकिन ऐसा हुआ और ये कर दिखाया दलेर पाजी ने. पग और चोगा पहने जब दलेर ने ऊंची आवाज में गाने की शुरुआत की तो हर कोई दहल गया. इनके गाए गाने आज भी कई डीजे की शान कहलाते हैं. मजाल है बोलो ता रा रा रा, तुनक तुनक, हो गई तेरी बल्ले-बल्ले बजे और कोई थिरकने पर मजबूर ना हो. इन गानों के व्जूय आज भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
सिंगर आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हमें याद आ रहा है उनका वो किस्सा, जो आज भी बहुत फेमस है. तो जैसा कि हम बता रहे थे कि दलेर मेहंदी ने अमिताभ बच्चन को तीन महीने तक एक गाने के लिए इंतजार कराया था. वो गाना कोई और नहीं बल्कि ना ना ना रे था, जिसके उस समय ताबड़तोड़ 15 लाख से भी ज्यादा एलबम हाथों हाथ बिक गए थे. सिंगर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बॉलीवुड में काम करना चाहते थे, लेकिन हमेशा से अमिताभ के साथ ही शुरुआत करने की इच्छा थी.
जब अमिताभ से हुआ सामना...
सपना सच हुआ भी, उन्हें खुद सामने से बिग बी का कॉल आया. उन दिनों दलेर का बोलो ता रा रा रा, मैं कर दी रब रब सुपरहिट हो रहा था. दलेर ने बताया- कुछ वक्त यानी लगभग तीन महीने बाद एक फोन कॉल आया, और सामने से आवाज आई- हैलो मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं. मैं तो शॉक रह गया था. फिर मैंने उनसे कहा- पाजी कभी किसी को डायरेक्ट फोन कर के मत बोले मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं. ये तो मैं दलेर मेहंदी हूं, मुझे भी चक्कर आ गए. कोई और होता तो हार्ट अटैक भी आ जाता. मैं तो उनका बहुत बड़ा फैन हूं. पांच साल के बच्चे वाली फीलिंग आती है, उनके साथ. उन्होंने खुद कहा मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था.
किस्सा शेयर करते हुए दलेर आगे बोले- फिर मेरी उनकी मैनेजर से बात हुई. तो मैंने कहा देखिए मैं सर से बोल नहीं पाया लेकिन आपसे कह सकता हूं. मेरे अगले तीन महीने बिल्कुल पैक हैं. यकीन मानिए साल के 365 दिन होते हैं, मैंने बोलो ता रा रा रा के बाद साल के 370 शोज किए हैं. तो मैंने बताया कि मैं तीन महीने नहीं आ सकता. तो बच्चन साहब की ओर से कहा गया कि आप एक काम करो मुझे आपकी डायरी भेज दो, कि आप कहां-कहां हो तीन महीने. मैंने उनको कहा कि जी मैं आपको भेज दूंगा, लेकिन आप मेरा यकीन मानो मैं सच में बिजी हूं.
और बन गया सुपरहिट गाना...
फिर तीन महीने के बाद प्लानिंग हुई और हम मिले. तो बच्चन साहब ने कहा- मुझे मैं डर दी रब रब कर दी बहुत पसंद है. ये धुन उसमें जरूर होनी चाहिए. तो मैंने ना ना ना रे ना रे...बनाई. साल 1997 में ABCL के बैनर तले बनी फिल्म मृत्युदाता में दलेर ने ‘ना ना ना ना रे’ गाना गाया. इस गाने में अमिताभ के साथ दलेर ने भी डांस किया है. इस गाने से दलेर बॉलीवुड सुपरस्टार्स सिंगर की लिस्ट में शामिल हो गए. उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए और कई म्यूजिक एलबम के जरिए अपना नाम कमाया.