scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में स्टंट सीन्स कर रही हैं गौहर खान, एक्शन सीरीज में आएंगी नजर, बोलीं- आगे भी जारी रखूंगी काम

गौहर खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पास फरवरी तक बहुत प्रोजेक्ट्स हैं. ऐसे में वो प्रेग्नेंसी में भी अपना काम जारी रखने वाली हैं. हालांकि उन्हें कई लोगों से हिदायत मिली है कि वो इस समय में काम न करें. गौहर का कहना है कि वो प्रेग्नेंट होते हुए भी एक्शन सीन करने से पीछे नहीं हट रही हैं.

Advertisement
X
गौहर खान, जैद दरबार
गौहर खान, जैद दरबार

गौहर खान और उनके पति जैद दरबार जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने इस खुशखबरी का ऐलान का कुछ दिन पहले ही किया है. गौहर और जैद के घर इस खुशी के आने से उनके परिवार के साथ-साथ फैंस के बीच भी काफी उत्साह है. अब अपने एक इंटरव्यू में गौहर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि क्या वो अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम करेंगी या नहीं.

प्रेग्नेंसी में स्टंट कर रहीं गौहर खान

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में गौहर खान ने बताया कि उनके पास फरवरी तक बहुत काम है. ऐसे में वो प्रेग्नेंसी में भी काम जारी रखने वाली हैं. हालांकि, उन्हें कई लोगों से हिदायत मिली है कि वो इस समय में काम न करें. गौहर का कहना है कि वो प्रेग्नेंट होते हुए भी एक्शन सीन करने से पीछे नहीं हट रही हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने एक एक्शन शो की शूटिंग की है. मैं इतनी उत्साहित थी कि मैंने कुछ स्टंट खुद भी कर लिये. मैंने पूरे जनवरी काम करने वाली हूं, क्योंकि मेरे पास बहुत से लाइव इवेंट्स हैं. तो मैं बहुत ट्रैवल करूंगी. और मेरे पास मिड फरवरी तक बहुत काम है. लोग अभी से मुझे काम करने के लिए मना कर रहे हैं. शायद मुझे अब प्रेग्नेंट रोल्स करने के लिए कॉल आया करेंगी. अगर अगले पांच महीने में अपने प्रोजेक्ट के लिए किसी को प्रेग्नेंट औरत जरूरत है, तो मैं तैयार हूं.'

Advertisement

मां बनने को लेकर उत्साहित हैं एक्ट्रेस

मां बनने के लिए बारे में गौहर ने कहा, 'जैद और मैं दोनों ही बहुत उत्साहित हैं. हम लाइमलाइट में होने के बावजूद इस समय को एन्जॉय करना चाहते हैं. मैं इस बात को जितना हो सके पर्सनल रखना चाहती हूं, लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते मैं यह भी चाहती हूं कि जिन लोगों ने इतने समय तक मुझे सपोर्ट किया है उनका आशीर्वाद पा सकूं. ये हम दोनों के लिए नया सफर है. हम दोनों ही बहुत खुश हैं.'

गौहर खान और जैद दरबार ने अपने पहले बच्चे के आने की खबर एक मजेदार वीडियो के जरिए दी थी. दोनों ने ऐलान किया था कि जल्द ही वो एक नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. कपल की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी. फिर दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. 25 दिसंबर 2020 को गौहर और जैद ने शादी कर ली थी. अब दोनों जिंदगी के एक नए पड़ाव के लिए तैयार हैं.

 

Advertisement
Advertisement