scorecardresearch
 

विक्की कौशल ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में निभाया था रोल, 9 साल पहले शुरू हुआ करियर

विक्की कौशल ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके अलावा विक्की ने फिल्म में एक एक्स्ट्रा का रोल भी निभाया था. इस बारे में खुद विक्की ने बात भी की थी.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैंग्स ऑफ वासेपुर को पूरे हुए 9 साल
  • फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे विक्की
  • अनुराग कश्यप ने किया था फिल्म को डायरेक्ट

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. एक्शन से लबरेज गैंग्स ऑफ वासेपुर की स्टारकास्ट जबरदस्त थी. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म से विक्की कौशल का भी गहरा कनेक्शन है. 

विक्की कौशल ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. वहीं उनके पिता Sham Kaushal एक्शन डायरेक्टर थे. इसके अलावा विक्की ने फिल्म में एक एक्स्ट्रा का रोल भी निभाया था. इस बारे में खुद विक्की ने बात भी की थी.  

गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक्स्ट्रा के रोल में थे विक्की  

Midday से बातचीत में विक्की ने कहा था- ये वो सीन है जहां नगमा खातून [ऋचा चड्ढा] एक वेश्यालय जाती हैं. आखिरी मिनट में, सभी [जूनियर कलाकार] जिन्हें हम बनारस में मिले थे, उन्होंने उस सीन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया, जब उन्हें एहसास हुआ कि ये एक वेश्यालय है. उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि सभी एक्स्ट्रा पीछे हट गए. तो पूरी डायरेक्शन टीम को इसके लिए खड़ा होना पड़ा. विक्की ने कहा, "मैं वो परछाई था, जिसे आप खिड़की की ग्रिल के पीछे देख सकते हैं, ओवरएक्टिंग करते हुए, जब नगमा खातून सरदार खान (मनोज बाजपेयी) को कोस रही होती हैं. ये पहली बार था जब मैंने कैमरे का सामना किया."

Advertisement


 तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल दिव्यांका त्रिपाठी को हुआ था ऑफर?

एक नजर में विक्की कौशल की करियर जर्नी

गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद विक्की कौशल ने कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी निभाए. लेकिन उन्हें लीड रोल मिला फिल्म मसान में. इस फिल्म में वो दीपक के किरदार में थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद  विक्की ने जुबान, रमन राघवन 2.0, लव पर स्क्वायर फुट, राजी जैसी फिल्मों में रोल निभाया. 

फ्रेंड्स फेम इस एक्टर को चौथे स्टेज का कैंसर, बताया कैसे पैनडेमिक में बिगड़े हालात

उनका सबसे फेमस रोल जो हुआ वो था फिल्म संजू में. इस फिल्म में वो रणबीर कपूर के दोस्त कमली के रोल में थे, जो कि जबरदस्त हिट हुआ. हालांकि, इसमें वो लीड रोल में नहीं थी. लीड रोल में सक्सेस की बात करें तो वो उन्हें फिल्म उरी से मिली. इस फिल्म ने विक्की कौशल के सितारों को पूरी तरह बदल दिया. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म मनमर्जियां और भूत: द हॉन्टेड शिप के लिए भी विक्की को सराहा जाता है. 
 
अब वो सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement