सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कितनी बड़ी हिट थी, इसका सबसे बड़ा सबूत आमिर खान का एक स्टेटमेंट है. आमिर की 'लगान' और 'गदर' एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. दोनों एक्टर्स उस समय बड़े स्टार्स थे और दोनों की ही फिल्मों के लिए जनता में एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा थी. 15 जून 2001, वो तारीख थी जब 'गदर' और 'लगान' एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. आगे चलकर दोनों ही फिल्में इंडियन सिनेमा की कल्ट-क्लासिक बन गईं, लेकिन 'गदर' ने हिंदी सिनेमा का बॉक्स ऑफिस इतिहास बदल दिया.
इस धमाकेदार बॉक्स ऑफिस क्लैश के कई साल बाद दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'गदर के प्रोड्यूसर एक बार मुझसे मिले थे और उन्होंने मुझे आउटलाइन बताई थी, तो मुझे प्या था कि ये एक अच्छी फिल्म होगी. 'गदर' एक अच्छी फिल्म होगी, इसके लिए मैं तैयार था. लेकिन ये इतनी भारी भरकम फिल्म होगी, इसके लिए मैं तैयार नहीं थालोग ट्रकों में भरकर फिल्म के लिए आते थे. 'गदर', 'लगान' के मुकाबले, चार नहीं तो कम से कम तीन गुना बड़ी फिल्म थी.' आमिर ने आगे कहा, 'गदर सुनामी थी'.
22 साल बाद अब 'गदर' का सीक्वल आ रहा है. 'गदर 2' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. मगर इससे पहले मेकर्स ने एक बार फिर से पहली फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म के एक्टर्स सनी और अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 9 जून को 'गदर' एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही है. आइए बताते हैं कि 22 साल पहले रिलीज हुई 'गदर' ने ऐसा क्या किया था कि ये फिल्म बिजनेस के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म बन गई थी.
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट
1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' ने अपने समय में फिल्म बिजनेस का इतिहास बदल दिया था. शुरुआत में फीके रिस्पॉन्स के साथ शुरू हुई इस फिल्म ने धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ी और देखते-देखते हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'हम आपके हैं कौन' का टोटल इंडिया कलेक्शन 72 करोड़ के करीब था. सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर 'हम आपके हैं कौन' ने वर्ल्डवाइड 128 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
इसके 7 साल बाद रिलीज हुई 'गदर' ने इंडिया में 76 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 133 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन के साथ सलमान की फिल्म को पीछे छोड़ा था. 2001 में आई 'गदर' आने समय की सबसे बड़ी हिट थी.
जबरदस्त प्रॉफिट देने वाली फिल्म
सनी देओल की 'गदर' ने सिर्फ जनता को ही सीटीमार मोमेंट्स नहीं दिए, बल्कि मेकर्स के लिए शानदार प्रॉफिट भी लेकर आई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 19 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'गदर', उस दौर के हिसाब से एक अच्छी खासी महंगी फिल्म भी थी जब 25 करोड़ कमाने वाली फिल्म बड़ी हिट मानी जाती थी. इसके बावजूद फिल्म ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए 55 करोड़ रुपये का प्रॉफिट शेयर बॉक्स ऑफिस से वसूल किया था. साल 2001 के हिसाब से ये प्रॉफिट बहुत तगड़ा था.
आज के हिसाब से भी बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी 'गदर'
2023 में बॉलीवुड को सपनी सबसे कमाऊ फिल्म 'पठान' मिली. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने इंडिया में 543 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे पहले हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म 'बाहुबली 2' थी जिसका इंडिया कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से 510 करोड़ रुपये था. बॉलीवुड के लिए 'पठान' से पहले सबसे बड़ी हिट आमिर खान की 'दंगल' थी, जिसने 387 करोड़ कमाए थे. ये सारी फिल्में पिछले कुछ सालों में आई हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट बताती है कि 2013 के हिसाब से एडजस्ट करने पर 'गदर' का इंडिया कलेक्शन 486 करोड़ रुपये से ज्यादा बनता है. यानी 10 साल बाद, 2023 में तो सनी देओल की फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बनता है. यानी 'गदर' उस लेवल की हिट थी, जैसी आज 'बाहुबली 2' या 'पठान' मानी जाती हैं.
कोई नहीं था टक्कर में
'हम आपके हैं कौन' (1994) और 'गदर' (2001) के बीच में बॉक्स ऑफिस पर आई सबसे बड़ी हिट्स का इंडिया कलेक्शन 40 करोड़ की रेंज में रहता था. इस बीच केवल शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995) ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. शाहरुख-काजोल की आइकॉनिक लव स्टोरी ने अपने पहले रन में बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये कमाए थे.
'गदर' के बाद वाले सालों में भी बॉलीवुड की टॉप फिल्मों का बेस्ट कलेक्शन 40 करोड़ की रेंज में ही रहा. ये सिलसिला 2006 में आई 'धूम 2' से टूटा जिसने 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद हर साल बॉलीवुड की टॉप फिल्में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने लगीं. यानी 'गदर' अपनी रिलीज के कई साल पहले और बाद तक लगातार बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनी रही.
ब्लॉकबस्टर के असली पैमाने पर भी शानदार रिकॉर्ड
कट्टर सिनेमा प्रेमी बॉक्स ऑफिस किसी फिल्म के हिट होने का पैमाना, कलेक्शन से ज्यादा फुटफॉल को मानते हैं. फुटफॉल यानी कितने लोग फिल्म देखने थिएटर पहुंचे. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'गदर' का फुटफॉल 5 करोड़ से भी ज्यादा था. ये आंकड़ा कितना तगड़ा है, इसे यूं समझिए कि 'गदर' के बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म का फुटफॉल 5 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाया. इसके सबसे करीब 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' है, जिसका फुटफॉल 4.79 करोड़ है.
हालांकि, 'गदर' का रिकॉर्ड 16 साल बाद आखिरकार पैन इंडिया हिट 'बाहुबली 2' से टूटा. एसएस राजामौली की फिल्म का फुटफॉल 5.25 करोड़ रहा. मॉडर्न इंडियन सिनेमा के इतिहास में, कमाई के मामले में लगभग एकसाथ गिनी जाने वालीं 'गदर' और 'हम आपके हैं कौन' यहीं आकर अलग होती हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'हम आपके हैं कौन' 7 करोड़ से ज्यादा फुटफॉल के साथ मॉडर्न इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन फिल्म है. 'गदर' इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है.
'गदर' के ये धमाकेदार रिकॉर्ड पढ़कर आपको समझ आ ही गया होगा कि सनी देओल की फिल्म बॉलीवुड के लिए कितनी बड़ी हिट थी. इस फिल्म की आज भी एक कल्ट फॉलोइंग है. 9 जून को जब ये आज की 4k वीडियो क्वालिटी और डॉल्बी साउंड के साथ रिलीज होगी, तब भी इसके शोज में अच्छी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इस दिन बॉलीवुड की तरफ से थिएटर्स में कोई नई फिल्म भी नहीं रिलीज हो रही और पहले से चल रही 'द केरल स्टोरी' ही मैदान में होगी. ऐसे में 'गदर' एक बार फिर से थिएटर्स में कमाल कर सकती है और बॉलीवुड की कई नई रिलीज से बेहतर कम सकती है.