scorecardresearch
 

अंगद-प्रिंस संग अफेयर से कैटफाइट तक, इन मौकों पर सुर्खियों में रहीं नोरा फतेही

दिलबर गर्ल नोरा फतेही हाल ही में अनचाहे कारणों से विवादों में रही. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है और इससे पहले भी वे कई कारणों से सुर्खियों और विवादों में रह चुकी हैं.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

डांसिंग स्टार नोरा फतेही हाल ही में एक वीडियो क्लिप के चलते विवादों में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें टेरेंस लुईस नोरा को गलत ढंग से छूते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही टेरेंस की आलोचना होने लगी. इसके अलावा नोरा को भी इस मामले में नहीं बोलने के चलते निशाने पर लिया गया लेकिन नोरा ने सोशल मीडिया पर सामने आते हुए फैंस को बताया कि ये फेक वीडियो है और टेरेंस ने भी उन्हें गलतफहमी को दूर करने के लिए शुक्रिया अदा किया. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब नोरा फतेही सुर्खियों में रही हों. इससे पहले भी वे कुछ कारणों से विवादों और चर्चा में रह चुकी हैं. 
 

नोरा फतेही और अंगद बेदी

नोरा और अंगद कई मौकों पर साथ देखे गए थे और नोरा अक्सर अंगद के साथ तस्वीरें भी शेयर करती थीं. हालांकि अंगद ने नेहा धूपिया से शादी रचा ली थी. इससे नोरा काफी नाराज नजर आई थीं. नोरा से नेहा और अंगद की शादी के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस और डांसर ने कहा था कि अंगद कौन है? मैं उन्हें नहीं जानती और ना ही मैं उनसे मिली हूं. इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उनकी शादीशुदा लाइफ में क्या हो रहा है. वहीं अंगद ने इस पर बात करते हुए कहा था कि नोरा के साथ उनका रिलेशनशिप ना चलना दुर्भाग्यपूर्ण है और वे उम्मीद करते हैं कि उन्हें जल्द बेहतरीन पार्टनर मिलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on


नोरा और सलमान विवाद 

झलक दिखला जा सीजन 9 में नोरा सलमान यूसुफ खान की एंट्री से काफी नाराज हुई थीं. नोरा का मानना था कि सलमान एक प्रशिक्षित डांसर हैं और उन्हें इस शो में जज के तौर पर हिस्सा लेना चाहिए, प्रतियोगी के तौर पर नहीं. हालांकि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया और ऐसी भी अफवाहें थीं कि सलमान और नोरा के बीच मनमुटाव है. इस मामले में बात करते हुए सलमान ने कहा था कि नोरा के बयान का गलत मतलब निकाला गया और जब ये रिपोर्ट्स सामने आई थीं तो उन्होंने खुद मेरे पास आकर अपनी बात रखी थी.

Advertisement


बिग बॉस विवाद


नोरा फतेही ने बिग बॉस सीजन 9 में हिस्सा लिया था. नोरा जल्द ही फैंस के बीच लोकप्रिय होने लगी थीं. इस शो के दौरान नोरा की प्रिया मलिक के साथ कैटफाइट्स भी काफी सुर्खियों में रही. इसके अलावा नोरा और प्रिंस नरूला का रिश्ता भी बिग बॉस हाउस में सुर्खियों में रहा. नोरा ने इस पर बात करते हुए कहा था कि मैं उन्हें बिग बॉस हाउस में लाइक करती थी, मैंने उन्हें बताया भी था लेकिन मैंने उन्हें कभी लव यू नहीं कहा क्योंकि मैं इस रिलेशनशिप को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर नहीं थी.

बिग बॉस घर से बाहर आने के बाद देखा जाएगा कि चीजें आगे कैसे बढ़ती हैं. उन्होंने प्रिंस के साथ मेकआउट विवाद पर भी कहा था कि हम मेकआउट नहीं कर रहे थे. प्रिंस मेरे पैरों पर लेटा हुआ था और वो मेरे कानों में कुछ कह रहा था. अगर हमें मेकआउट करना ही होता तो हम इतनी अजीबोगरीब पोजीशन के बजाए बेहतर तरीके से कर सकते थे.

 

Advertisement
Advertisement