scorecardresearch
 

Film Wrap: रिया ड्रग्स केस में 3 आरोपियों को नहीं मिली जमानत, इस दिन शुरू हो रहा KBC 12

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत का केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है. एनसीबी की कार्रवाई जारी है. अब तक ड्रग्स मामले में 6 आरोपी एनसीबी की न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी जमानत टाल दी गई. अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. वो सेट से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह से काम किया जा रहा है. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत का केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है. एनसीबी की कार्रवाई जारी है. अब तक ड्रग्स मामले में 6 आरोपी एनसीबी की न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी जमानत टाल दी गई. अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. वो सेट से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह से काम किया जा रहा है. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है.

रिया ड्रग्स केस: 3 आरोपियों को नहीं मिली जमानत, 29 सितंबर तक टली

सुशांत सिंह राजपूत का केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है. एनसीबी की कार्रवाई जारी है. अब तक ड्रग्स मामले में 6 आरोपी एनसीबी की न्यायिक हिरासत में हैं. शुक्रवार को तीन आरोपियों बसित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे 29 सितंबर तक टाल दिया है. बसित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत को जमानत नहीं मिली. 

टीवी पर फिर दिखेगा सवाल-जवाब का खेल, इस दिन होगा कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर!

मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. वो सेट से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह से काम किया जा रहा है. सेफ्टी प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है.

Advertisement

क्या ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धंस गया बॉलीवुड? जावेद अख्तर ने बताया सच

एंटरटेनमेंट की दुनिया में बॉलीवुड को सबसे बड़ा माना जाता है. हमेशा फिल्मों से गुलजार रहने वाली ये इंडस्ट्री एक ऐसे चक्रव्यू में फंस गई है जिससे बाहर निकलना चुनौती साबित हो रहा है. इस समय इंडस्ट्री में फिल्मों के बजाय ड्रग्स पर चर्चा हो रही है. ड्रग्स की वजह से बॉलीवुड की छवि खराब होती दिख रही है. बड़े-बड़े सेलेब्स पर आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में ये सवाल सभी के मन में है कि क्या ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धंस गया बॉलीवुड?

मशहूर फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की मौत, घर के बाथरूम में मिली लाश

कोलकाता की जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की मौत हो गई है. उन्हें साउथ कोलकाता स्थ‍ित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में मृत पाया गया. शरबरी के पर‍िवारवालों का कहना है कि गुरुवार से ही शरबरी का फोन नहीं लग रहा था. 

Bhojpuri Song: खेसारी-अंतरा सिंह के गाने देख फैन्स हुए क्रेजी, वीडियो वायरल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया गाना 'देख गारी मत द' धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज में गाए गए इस गाने को लेकर उनके फैन्स के बीच में जबरदस्त क्रेज है. गाना रिलीज होते के साथ ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. गाने को महज एक हफ्ते में ही 6.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement