बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. फरहान फिल्म इंडस्ट्री के वो ऑलराउंडर हैं जिन्होंने निर्देशन से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक और प्लेबैक सिंगिंग से लेकर प्रोडक्शन तक तकरीबन सब कुछ किया है. फरहान के वर्क फ्रंट का ग्राफ जहां लगातार ऊपर गया है वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा उतार चढ़ाव आते रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसी रही है फरहान की निजी जिंदगी.
दिल चाहता है बतौर निर्देशक फरहान अख्तर की पहली फिल्म थी और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात हुई अधुना भबानी से. अधुना इस फिल्म से बतौर हेयर स्टाइलिस्ट जुड़ी हुई थीं और उनकी भी ये डेब्यू फिल्म थी. दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और तकरीबन 3 साल तक डेटिंग करने के बाद साल 2000 में फरहान और अधुना ने शादी करने का फैसला किया.
दोनों शादी के बंधन में बंध गए और अधुना ने दो बच्चों को जन्म दिया जिनके नाम दोनों ने शाक्या और अकीरा रखे. हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई और 21 जनवरी 2016 को दोनों ने आपसी सहमति से अलग हो जाने का फैसला किया. तकरीबन 16 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद फरहान जब अधुना से अलग हुए तो कुछ ही दिनों बाद उनके श्रद्धा कपूर के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगीं.
शिबानी दांडेकर को कर रहे डेट
इन खबरों पर कभी आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगी लेकिन फैन्स को फरहान के दोबारा रिलेशनशिप में होने की खबर तब मिली जब वीजे शिबानी दांडेकर के साथ फरहान अख्तर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इन तस्वीरों में फरहान और शिबानी एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए. दोनों के साल 2020 में शादी करने की खबरें आ रही थीं हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें