गीता कपूर, आज (5 जुलाई) को अपना 48 वां जन्मदिन मना रही हैं, उनके इस खास मौके पर उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी खास दोस्त और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, फराह खान ने एक इमोशनल वीडियो के साथ गीता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
फराह ने गीता को किया बर्थडे विश
क्लिप में, गीता फराह के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करती हैं और कैसे वह किसी और प्यार को नहीं जानती. वह यह भी साझा करती हैं कि वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर फराह को किसी और के साथ साझा करना पसंद नहीं करती हैं. इस दौरान फराह, गीता के आंसू पोछती नजर आईं.
फराह ऐसा कह रही हैं कि उन्हें शुरुआत में इस बात पर शक था कि क्या उनका और गीता का बॉन्ड ज्यादा दिन तक चल पाएगा, लेकिन उन दोना का रिश्ता लोगों की शादियों से ज्यादा तक चला. फराह उन्ह्र 'स्टार' कहती हैं और साझा करती हैं कि गीता उन्हें जरूरत से ज्यादा श्रेय दे रही है. वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने लिखा, "एक अद्भुत प्यार जन्मदिन मुबारक...मेरा पहला बच्चा...मैं बेहद शुक्रगुजार हूं कि ये लड़की मेरी जिंदगी में है और मुझे लगता है की यह वीडियो मेरी बात को पूरी तरह दर्शा रहा है...लव यू बेबी...मैं जानती हूं कि तुम्हारी मां (रानी आंटी) के बिना ये तुम्हारा पहला बर्थडे है...मैं उनकी जगह कभी नहीं ले सकती, लेकिन तुम्हे बताना चाहती हूं कि मैं सेकंड बेस्ट बन सकती हूं.
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
फराह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गीता कमेंट सेक्शन में रिप्लाई करती हुई लिखती हैं कि इस बधाई के लिए थैंक यू सो मच मम्मा, अब यह इस दिन को और खास बनाता है...आई लव यू..."
आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
गीता मां कहकर बुलाते हैं स्टूडेंट्स और कंटेस्टेंट्स
डांस इंडिया डांस शो में जज के रूप में आने के बाद गीता ने काफी लोकप्रियता हासिल की. फिलहाल गीता सुपर डांसर चैप्टर 4 में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और निर्देशक अनुराग बसु के साथ उनके को-जज के रूप में दिखाई दे रही हैं. रियलिटी शो में उनके कंटेस्टेंट्स और उनके स्टूडेंट उन्हें प्यार से गीता मां कहकर बुलाते हैं.