scorecardresearch
 

Farah Khan का छलका दर्द, दोस्त को था भरोसा 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से टूटेगी शादी, बोलीं- बहुत घटिया कमेंट था

फराह खान ने शादी से जुड़ी कड़वी बातों को याद करते हुए कहा- जब मेरी शिरीष से शादी हो रही थी, मेरे एक दोस्त से किसी ने सवाल पूछा था- क्या तुम फराह की शादी अटेंड कर रहे हो? जवाब में दोस्त ने कहा- नहीं. लेकिन मैं दूसरी वाली अटेंड करूंगा. मुझे लगता है ये बहुत ही घटिया कमेंट था.

Advertisement
X
फराह खान-शिरीष कुंदर
फराह खान-शिरीष कुंदर

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. शो में मलाइका ने अपनी लव लाइफ के बारे में काफी कुछ रिवील किया. अरबाज खान संग तलाक हो या अर्जुन कपूर से शादी.. . मलाइका ने उन सभी सवालों के जवाब दिए, जिन्हें जानने का फैंस को इंतजार था.  मलाइका के शो में कोरियोग्राफर फराह खान गेस्ट बनकर आई थीं. शो में फराह ने भी सीक्रेट रिवील किए.

फराह का बड़ा खुलासा
फराह खान ने बताया कि 8 साल छोटे शिरीष कुंदर संग शादी करने पर उनके ही दोस्त ने घटिया कमेंट किया था. शो में मलाइका ने फराह खान से पूछा- आपने भी अपने से छोटे शख्स से शादी की है. ऐसा करने के लिए आपको भी काफी कुछ झेलना पड़ा होगा. जैसे ओल्डर वूमन सिंड्रोम. फराह खान ने बीती बातों को याद करते हुए कहा- जब मेरी शिरीष से शादी हो रही थी, मेरे एक दोस्त से किसी ने सवाल पूछा था- क्या तुम फराह की शादी अटेंड कर रहे हो? जवाब में दोस्त ने कहा- नहीं. लेकिन मैं दूसरी वाली अटेंड करूंगा. मुझे लगता है ये बहुत ही घटिया कमेंट था.

मलाइका को सुनने पड़ते हैं ताने
इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने भी अपना एक्सपीरिंयस साझा किया. मलाइका ने बताया उन्हें खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने को लेकर लोगों की बातें सुनने को मिलती है. मलाइका कहती हैं- ये आसान नहीं है. मैं रोजाना इसका सामना करती हूं. बड़े उम्र की औरत को लेकर पुरानी कही जाने वाली बातें. वहीं अगर पुरुष 20 या 30 साल की लेडी को डेट करे तो उसकी तारीफ होती है. उसे महसूस कराया जाता है वो अपनी दुनिया का राजा है. कई दफा मुझे अपने करीबियों से भी चीजें सुनने को मिली हैं. बाहर के लोगों की बातें भूल जानी चाहिए, क्योंकि उन्हें बाहरी चीजें ही मालूम होती हैं.

Advertisement

बात करें, फराह खान और शिरीष कुंदर की तो, वे हैप्पली मैरिड कपल हैं. दिसंबर 2004 में उनकी शादी हुई थी. 2008 में कपल के ट्रिप्लेट्स पैदा हुए थे. तीन लड़कियों की मां फराह अपनी लाइफ में खुश हैं. परिवार और काम में फराह  बैलेंस बनाकर चलती हैं. खुशी की बात ये है कि उम्र का फासला फराह और शिरीष के रिश्ते पर असर नहीं डाल पाया. दोनों के बीच प्यार, दोस्ती का मजबूत रिश्ता है.


 

Advertisement
Advertisement