फैमिली मैन सीजन 1 की अपार सफलता के बाद सीजन 2 को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला रहा है. सस्पेंस, ड्रामा और एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज में दर्शकों को लुभाने के लिए कई तरह का मसाला मिलाया गया है. एक तरफ जहां इस वेब सीरीज के लिए मनोज वाजपेयी की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है तो वहीं इस वेब सीरीज में एक किरदार और है जिसकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है. हम बात कर रह हैं कभी सलमान, कभी कल्याण के किरदार में नजर आने वाले अभय वर्मा की.
इस सुपरहिट सीरियल में नजर आ चुके हैं अभय
अभय वर्मा एक एक्टर के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं और स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये हैं मोहब्बतें में रमन और शगुन के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर अभिषेक वर्मा के छोटे भाई हैं. आजतक से बात करते हुए अभय वर्मा ने ना सिर्फ वेब सीरीज फैमिली मैन 2 के बारे में बात की बल्कि बड़े भाई और एक्टर अभिषेक वर्मा से उनकी बॉडिंग कैसी है वो भी बताई.
अभय वर्मा कहते हैं कि ‘सच बताउं तो मैं इस वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले काफी ज्यादा नर्वस महसूस कर रहा था, लेकिन वेब सीरीज देखने के बाद दर्शकों ने मेरे किरदार को जो प्यार दिया, उससे मेरी नर्वसनेस मेरी खुशी में बदल गई है.'
फैमिली मैन के 'JK' को याद आए सुशांत, कहा- उनके साथ फिल्म करने का सपना रह गया अधूरा
बड़े भाई ने किया पूरा सपोर्ट
अपने बड़े भाई और सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम अभिषेक वर्मा की बात करते हुए अभय वर्मा कहते हैं कि ‘मेरे बड़े भाई अभिषेक वर्मा कई सालों पहले ही मुंबई आ गए थे और मैं अभी करीब 3 साल पहले ही यहां आया हूं, बाहर से आकर मुंबई में रहने आए किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत ये होती है कि उसे रहने कहां है, काम के लिए जाना कहां है और खाना क्या है और मेरे लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि मेरा भाई पहले से यहां रहता था तो मुझे इन सब बातों की चिंता नहीं करनी पड़ी और मैंने अभी तक बतौर एक्टर अपना जितना भी सफर तय किया है, उसमें मुझे मेरे भैया का काफी सपोर्ट मिला है.’
फैमिली मैन की सफलता से खुश मनोज बाजपेयी, बताया सीजन 3 में क्या होगा खास
दो टेक के बाद ही भेज दिया गया था घर फिर...
फैमिली मैन 2 में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभय आगे कहते हैं- ‘मैं जब अपने किरदार के लिए ऑडिशन देने गया था उस वक्त मैं अपने ऊपर एक प्रेशर महसूस कर रहा था क्योंकि फैमिली मैन सीजन 1 सुपरहिट रहा था, जिसकी वजह से मैं अपने ऑडिशन को लेकर टेंशन में था और सोच रहा था कि काश मैं भी फैमिली मैन 2 का हिस्सा बन जाऊं. लेकिन मुझे क्या पता था कि मुझे इतने अच्छे किरदार के लिए कास्ट किया जा रहा है, मैं आपको सही बताउं तो मैंने इस ऑडिशन के लिए बस 2 टेक ही किए थे और उसी के बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे घर भेज दिया था तो मुझे लगा कि शायद मेरा ऑडिशन अच्छा नहीं हुआ है लेकिन बाद में मुझे इस रोल के लिए चुन लिया गया और मैं काफी खुश हूं कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आया.’