बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की प्रतिभा से सभी वाकिफ हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में पावरफुल रोल प्ले किए हैं. दिव्या की फिल्म 'शीर कोरमा' को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से बज बना हुआ है. LGBTQA+ कॉम्युनिटी पर आधारित ये फिल्म अभी दर्शकों के लिए रिलीज नहीं की गई है. मगर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस शॉर्ट फिल्म को सम्मान मिल रहा है और पसंद किया जा रहा है.
दिव्या को शीर कोरमा के लिए मिला सम्मान
दिव्या दत्ता को फिल्म 'शीर कोरमा' में अपने काम के लिए DFW साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है. उन्हें ये अवॉर्ड यूएस के Dallas में दिया गया. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन फराज अंसारी ने किया है. इसमें शबाना आजमी और स्वरा भास्कर भी अहम किरदारों में हैं. पिछले कुछ समय में इंडस्ट्री में LGBTQA+ कॉम्युनिटी पर काफी फिल्में बन रही हैं. इन फिल्मों से समाज का नजारिया तो बदल ही रहा है साथ ही कॉम्युनिटी को लेकर लोगों के अंदर एक्सेप्टेंस भी बढ़ रही है.
दिव्या को हुई खुशी
दिव्या ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि- दुनियाभर की ऑडियंस से इस फिल्म को ऐसा शानदार रिस्पॉन्स मिलता देख खुशी महसूस कर रही हूं. ये मेरे लिए एक जरूरी फिल्म है. ये ट्रिप मेरे लिए काफी अहम रही. मेरी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. साथ ही मेरी दूसरी किताब को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दिव्या ने अपनी दूसरी किताब का भी विमोचन कर दिया है.
बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज
कंगना संग धाकड़ में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या दत्ता के पास इस समय कुछ अच्छे प्रोजेक्ट हैं. वे कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगी. इसके अलावा वे फिल्म 'शर्माजी की बेटी' का भी हिस्सा होंगी. बता दें कि दिव्या दत्ता को साल 2018 में फिल्म इरादा के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 'स्पेशल ऑप्स' वेब सीरीज के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.