एक्टर दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की फिल्म 'हौंसला रख' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 5.15 करोड़ की कमाई की. वहीं, शनिवार को 5.85 करोड़ की और रविवार को 6.50 करोड़ की. पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने टोटल 17.5 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस का यह कलेक्शन देखकर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. साथ ही फिल्म के सक्सेसफुल होने का जश्न मनाया.
दिलजीत ने लिखी यह पोस्ट
दिलजीत ने लिखा, "अनार की दो पत्तियां, वह भी हौंसला रख मौसम में, रिकॉर्ड टूट रहे हैं सोड़िए." इसके बाद दिलजीत ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "'हौंसला रख' नॉर्थ अमेरिका में सातवें नंबर पर, वह भी वीकेंड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में. किसी पंजाबी फिल्म के लिए यह पहला अवसर है जो सक्सेसफुल हुई है. इसके अलावा टॉप 10 में आने वाली एक फिल्म रही 'बाहुबली 2', वह भी रीजनल भाषा के अंदर. लगे लगा लो, गले लगा लो सोड़िए."
बता दें कि दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की एक साथ यह पहली फिल्म है जो रिलीज हुई है. दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल की यह पहली ऑनसक्रीन फिल्म है, जिसमें वह नजर आई हैं. हाल ही में शहनाज गिल के स्टाइलिस्ट केन फर्न्स ने एक्ट्रेस की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह लहंगा पहने नजर आ रही थीं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बोले दिलजीत दोसांझ- सुपरस्टार होंगे अपने घर के, मैं एक इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन
फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल की तारीफ करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा था, "फिल्म के लिए शहनाज ने काफी मेहनत की है, क्योंकि फिल्म में शहनाज की कई लेयर्स दिखाई गई हैं. मुझे याद है जब हम इन्हें कास्ट कर रहे थे तो हर कोई शक कर रहा था कि क्या शहनाज इस फिल्म में कर पाएंगी? उनका अपना नेटर और तरीका है. उन्होंने काफी मेहनत की है और दर्शकों को इंप्रेस करने में वह सक्षम रहेंगी, यह मेरा वादा है."