बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को हाल ही में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब दिलीप की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने बताया है कि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. 98 साल के दिलीप कुमार को शुक्रवार दोपहर को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
सबकुछ ठीक है- सायरा बानो
पीटीआई से बातचीत में सायरा बानो ने बताया, ''डॉक्टरों ने सभी टेस्ट कर लिये हैं और साहब (दिलीप) ठीक हैं. आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. हमें आपकी दुआओं की जरूरत है.'' दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने पर उनके दोस्त फैसल फारूकी ने कहा था, ''उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है. इसमें घबराने और दिक्कत की कोई बात नहीं है. उनकी उम्र की वजह से यह चेकअप करवाना जरूरी होते है. वह ठीक हैं.''
पति अभिनव शुक्ला से दूर शिमला में हैं रुबीना दिलैक, 17 दिनों के लिए हैं क्वारनटीन
पिछले साल भाइयों को खोया
बता दें कि पिछले साल दिलीप कुमार ने अपने दो भाइयों- 88 साल के असलम खान और 90 साल के एहसान खान को कोरोना वायरस से जंग के बाद खो दिया था. कोरोना के चलते दिलीप ने अपने जन्मदिन को भी नहीं मनाया था. वह मार्च 2020 से पत्नी सायरा बानो संग क्वारनटीन में हैं.
उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दिलीप कुमार ने फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें मुगल-ए-आजम, नया दौर, कोहिनूर, राम और श्याम में देख गया था. पर्दे पर उनकी आखिरी फिल्म किला थी.