scorecardresearch
 

एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर एक फिल्म के 10 से 15 करोड़ लेती हैं. इस अफवाह को वो खुद ही कन्फर्मेशन सा देती दिखीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस पर चर्चा की और बताया कि ऐसा क्यों होता है. क्यों वो डबल डिजिट में फीस लेती हैं. 

आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

कितनी फीस लेती हैं करीना

द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना बोलीं- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, मुझे उम्मीद है कि आप जो भी कह रहे हैं वो सही हो. ये मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है... मैं जो फिल्में चुनती हूं, वो पैसे के बारे में नहीं हैं, मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं. ये कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहा है. अगर मुझे कोई रोल पसंद आता है, तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं, ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका क्या पेश कर रही है, मैं उस लेवल पर हूं जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. अगर ये एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आपके आंकड़े कम होते हैं.

Advertisement

एक घर में रहते मिलना मुश्किल

इसी इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी. एक वर्किंग पेरेंट होने के नाते कैसे वो आपस में निभा पाते हैं, इस पर बात करते हुए करीना ने कहा था कि ये बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी, जब मैं काम पर चली जाती हूं तो वो सो रहा होता है. मैं उसे एक ही घर में रहते हुए नहीं देख पाती हूं. हम बच्चों के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं. एक ही घर में दो एक्टर्स के थोड़े नुकसान भी हैं. 

हालांकि करीना ने बताया कि शादी ने उन्हें काफी बेहतर में बदल दिया है. मैं हमेशा उनसे सलाह मांगती हूं, और वो भी मुझसे सलाह मांगते हैं. मुझे नहीं पता कि वो मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. मैं उनकी फिल्मों पर अपनी राय देती हूं. उन्होंने क्रू नहीं देखी है, क्या आप यकीन कर सकते हैं? वो शूटिंग कर रहे हैं, तो देखिए. लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में देखनी हैं... तो इस लिहाज से, हां, इस बार उन्होंने मुझे हल्के में लिया है.

करीना की आखिरी रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थीं. वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर का भी हिस्सा होंगी. साथ ही वीरे दी वेडिंग 2 भी पाइपलाइन में है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement