
दीपिका पादुकोण फिलहाल गोवा में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शकुन बत्रा की इस फिल्म में दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जैसे सितारे भी काम कर रहे हैं. हालांकि शूटिंग के अलावा दीपिका वर्ल्ड सिनेमा के साथ भी अपना समय बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के सहारे फैंस को बताया है कि वे कौन सी फिल्म देख रही हैं और उन्होंने फैंस को भी इस फिल्म को देखने की सलाह दी है.
दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि वे साल 2005 में आई फिल्म ग्लास कास्टल देख रही हैं. उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. बता दें कि दीपिका इसके अलावा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर अपनी एक्टिंग की यात्रा को लेकर भी बात करेंगीं. मेगा आइकॉन्स नाम के इस शो पर रणवीर सिंह और इम्तियाज अली भी दीपिका के साथ होंगे.

अपनी फिल्म कॉकटेल के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा- मुझे लगता है कि इस करियर में मेरे शर्मीले व्यवहार के चलते मुझे थोड़ी परेशानी आई थी. लेकिन फिल्म कॉकटेल के सहारे मैं अपने आपको कैमरे के सामने पूरी तरह से खुलकर सामने आ पाई थी. पहली बार मुझे एक्टिंग को लेकर इतना पैशनेट फील हुआ था और उसके बाद से मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा है.
रणवीर और दीपिका कर रहे कबीर खान की फिल्म में काम
बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह फिल्म 83 में भी साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म टीम इंडिया की 1983 की विश्व कप जीत पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. इस फिल्म को अप्रैल में रिलीज होना था लेकिन कोरोना महामारी के कार इस फिल्म की रिलीज अटक चुकी है और अब तक इस फिल्म की रिलीज को लेकर किसी तरह का कंफर्मेशन नहीं आया है.