scorecardresearch
 

Deepika Padukone Birthday: सिर्फ एक्ट्रेस होना नहीं दीपिका पादुकोण की पहचान, बिजनेस से भी कमाती हैं करोड़ों

आप दीपिका पादुकोण को एक एक्ट्रेस के तौर पर बहुत अच्छे से जानते हैं. सभी जानते हैं कि किन फिल्मों में उन्होंने काम किया है. लेकिन एक्टिंग के अलावा भी बहुत कुछ है जो दीपिका करती हैं. मेंटल हेल्थ पर जागरूकता फैलाने से लेकर प्रोडक्शन के बिजनेस में दीपिका हैं. इसी के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई चुनौतियों का सामना किया है. आप दीपिका पादुकोण को एक एक्ट्रेस के तौर पर बहुत अच्छे से जानते हैं. सबको मालूम है कि किन फिल्मों में उन्होंने काम किया है. लेकिन एक्टिंग के अलावा भी बहुत कुछ है जो दीपिका करती हैं और इसी के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं.

मेंटल हेल्थ को लेकर शुरू की फाउंडेशन

2015 में दीपिका पादुकोण ने पहली बार अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो डिप्रेशन का शिकार हुआ करती थीं और इसका सामना उन्होंने कैसे किया. इसी साल उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फाउंडेशन 'द लिव लव लाफ' फाउंडेशन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'मोर दैन जस्त सैड' नाम से एक कैम्पैन की शुरुआत की थी, जिसके तहत डिप्रेशन और एंजायटी से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध कराए गए.

क्लोदिंग लाइन चलाती हैं दीपिका

साल 2013 में दीपिका ने अपनी क्लोदिंग लाइन की शुरुआत की थी. इसके दो साल बाद उन्होंने मिंत्रा के साथ मिलकर अपने ब्रांड 'ऑल अबाउट यू' की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने अपने कपड़ों को भी ऑनलाइन बेचना शुरू किया, जो वो आज भी करती हैं. अपनी खुद की कंपनी 'का इंटरप्राइजेज (Ka Enterprises) के तले दीपिका ने ड्रम फूड इंटरनेशनल में इन्वेस्ट किया था. साथ ही ब्लू स्मार्ट नाम की इलेक्ट्रिक टैक्सी के स्टार्टअप में भी पैसे लगाए.

Advertisement

फिल्मों को भी करती हैं प्रोड्यूस

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 82°E नाम से एक स्किनकेयर लाइन की शुरुआत की है. इन सभी चीजों के अलावा दीपिका पादुकोण अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम 'का प्रोडक्शन्स' (Ka Productions) है. इसकी शुरुआत एक्ट्रेस ने साल 2018 में की थी. इसके बैनर तले दीपिका पादुकोण अभी तक फिल्म '83' और 'छपाक' को बना चुकी हैं. उनकी नई फिल्म 'द इंटर्न' का प्रोडक्शन भी दीपिका ही संभाल रही हैं. वैसे फिलहाल उन्हें फिल्म 'पठान' में देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement