फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन क्या उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दंगल गर्ल सुहानी भटनागर के निधन पर मां बेहद इमोशनल हुई. रोते हुए उन्होंने अपने दिल की बात कही. सुहानी की मां ने बताया कि कैसे लोग उन्हें दंगल गर्ल की मां के रूप में जानने लगे थे. सुहानी की मम्मी ने बताया कि 'दंगल' के बाद भी आमिर खान उनके परिवार से टच में थे. वहीं बिहार की मनीषा रानी झलक दिखला जा के सेट पर भावुक होकर रो पड़ीं. उन्होंने अपने पेरेंट्स के तलाक के बारे में बताया. मनीषा बोलीं कि वो छुपकर अपनी मां से मिलती हैं, जो कि नानी के घर पर रहती हैं.
Don 3 पर होगा बड़ा ऐलान, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को मिलेगी रिलीज डेट?
डॉन इज बैक! कहा जाए कि डॉन को सिर्फ 11 मुल्कों की पुलिस ही नहीं फैंस भी ढूंढ रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. फरहान अख्तर की डॉन का क्रेज चाहने वालों के सिर चढ़कर बोलता है. इसलिए तो सभी इंतजार में हैं कि कब डॉन का पार्ट 3 रिलीज होगा. तो लीजिए ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. जल्द ही डॉन के तीसरे पार्ट को लेकर मेकर्स नई अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
सुहानी भटनागर ने कहा दुनिया को अलविदा, इमोशनल हुईं मां, बोलीं- हर कोई हमें दंगल गर्ल के पेरेंट्स...
'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर ने 16 फरवरी के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं. 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उनके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई. इंफेक्शन हुआ, फेफड़ों में पानी भरा और उन्होंने दम तोड़ दिया. सुहानी के जाने से उनके पेरेंट्स टूट गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुहानी की मम्मी पूजा भटनागर ने दर्द बयां किया.
पापा संग फूट-फूटकर रोईं बिहार की मनीषा, पेरेंट्स के तलाक का दुख, बोलीं- मां जिंदा है
बिहार की मनीषा रानी झलक दिखला जा के सेट पर भावुक होकर रो पड़ीं. उन्होंने अपने पेरेंट्स के तलाक के बारे में बताया. मनीषा बोलीं कि वो छुपकर अपनी मां से मिलती हैं, जो कि नानी के घर पर रहती हैं.
महारानी बनी अंकिता की सास, एक्ट्रेस ने की पूजा-छुए पैर, ट्रोल्स बोले- अगली राधे मां...
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने जबसे बिग बॉस 17 में पार्टीसिपेट किया, तब से उनकी फैमिली, खासकर उनकी सास रंजना जैन चर्चा में हैं. अब रंजना जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो भारी लहंगा के साथ हार-मांग टीका लगाए, फुल मेकअप में महारानी बनीं बैठी हैं.
हाथों में शिव-पार्वती- मांग में सिंदूर, एक्ट्रेस सोनारिका की वेडिंग फोटोज आई सामने
देवों का देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया की धूमधाम से शादी हुई. लाल जोड़े में दुल्हन बनी एक्ट्रेस को जिसने भी देखा देखता रह गया. शादी के बंधन में बंधी सोनारिका की ग्रैंड शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. पति का हाथ थामे-वरमाला डाले वो बेहद खुश लगीं.