scorecardresearch
 

ब्रह्मास्त्र के सेट पर आलिया-रणबीर, लिया मां काली का आशीर्वाद

अब फैन्स की डिमांड पर आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. उन फोटोज में आलिया, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी संग खड़ी दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
ब्रह्मास्त्र के सेट पर आलिया-रणबीर-अयान
ब्रह्मास्त्र के सेट पर आलिया-रणबीर-अयान

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अपकमिगं फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी बज है. अयान मुखर्जी की इस मेगा बजट फिल्म को लेकर चर्चा तो लंबे समय से हो रही है, फिल्म की शूटिंग भी काफी टाइम से होती दिख रही है, लेकिन रिलीज को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है. कोरोना की वजह से इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर कई बार ब्रेक लग चुका है.

ब्रह्मास्त्र के सेट फोटो वायरल

अब फैन्स की डिमांड पर आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. उन फोटोज में आलिया, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी संग खड़ी दिखाई दे रही हैं. वायरल फोटो में तीनों मां काली का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. फोटोज को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है- इस जर्नी का हिस्सा बनना अपने आप में एक आशीर्वाद है. वहीं इन दोनों के साथ काम करना तो हमेशा ही शानदार है. अब क्योंकि लंबे समय बाद ब्रह्मास्त्र के सेट से कोई फोटो सामने आई है, ऐसे में फैन्स को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही रिलीज डेट को लेकर भी कुछ ऐलान कर दिया जाएगा.

रिलीज में इतना टाइम क्यों लग रहा?

वैसे इस फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा साउथ स्टार नागार्जुन भी अहम रोल में दिखने वाले हैं. उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन को भी कास्ट किया गया है. खबर है कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में ज्यादा टाइम इसलिए जा रहा है क्योंकि मेकर्स फिल्म के VFX के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं. मेकर्स फिल्म के VFX पर  काफी पैसा खर्च कर रहे हैं और दर्शकों को विजुअल ट्रीट देने को तैयार हैं. 

Advertisement

कब सामने आएगी रिलीज डेट?

मालूम हो कि हाल ही में मुंबई में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग हुई थी. एक बड़े एक्शन सीन को मुंबई के स्टूडियो में शूट किया गया था. उस शूट के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने वाले हैं. पहले जिस फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी थी, अब कोई दूसरी डेट का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
 

Advertisement
Advertisement