भूमि पेडनेकर को कई एक्टर्स की तरह अपने एक्टिंग ड्रीम को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. भूमि के एक दौर में ऐसे हालात थे कि किसी भी सामान्य इंसान के लिए बेहद कठिन परिस्थितियां हो सकती थीं लेकिन उन्होंने सूझबूझ के साथ काम लिया और आज वे सफल एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा कर चुकी हैं. भूमि को दरअसल उनके फिल्म स्कूल से निकाल दिया गया था और उन्हें इस फिल्म स्कूल की 13 लाख की फीस का लोन भी भरना था. हालांकि इसके बावजूद भूमि ने हार नहीं मानी थीं.
डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में भूमि ने कहा कि उन्हें एक्टर बनने के लिए काफी जतन करने पड़े हैं. उन्होंने कहा- पहले मैंने अपने पेरेंट्स को समझाने की कोशिश की कि मुझे एक्टर बनना है. मुझे उन्हें ये बात बताने में वाकई काफी हिम्मत जुटानी पड़ी. वे खुश नहीं थे और मुझे लगा कि वे मुझे लेकर प्रोटेक्टिव हो रहे हैं. तो मैंने फिल्म स्कूल जॉइन करने का फैसला किया. इस स्कूल की फीस काफी ज्यादा थी तो मुझे लोन लेना पड़ा.
अनुशासन के चलते निकाला गया था भूमि को फिल्म स्कूल से बाहर
भूमि ने कहा कि 'मैं अपने फिल्म स्कूल में फेल हो गई थी क्योंकि मैं अच्छी एक्टर नहीं थी क्योंकि मैं उस दौर में अनुशासित नहीं थी और ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. मुझे लगा कि मैंने अपना मौका गंवा दिया और मेरे सिर पर 13 लाख का कर्जा चढ़ा हुआ था. मेरी हालत खराब थी.' उसके बाद भूमि ने जॉब की तलाश करनी शुरु की और उन्हें कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर यशराज बैनर में जॉब मिल भी गई.
भूमि ने इसके बाद कई एक्टर्स के ऑडिशन्स कराए और आखिरकार खुद भी फिल्म दम लगा के हईशां के लिए ऑडिशन दे दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही और भूमि की एक्टिंग की भी तारीफ हुई और उनका एक्टिंग करियर चल निकला और वे अब तक एक दर्जन से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर हाल ही में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा और विक्रांत मैसी जैसे सितारे भी थे. भूमि इसके अलावा बधाई हो के सीक्वल में बधाई 2 में राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. उनके पास करण जौहर का प्रोजेक्ट तख्त भी है. इस फिल्म में भूमि के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इसके अलावा वे फिल्म दुर्गावती को लेकर भी चर्चा में हैं.