scorecardresearch
 

Malaika Arora को ट्रोल करने वालों को Bharti Singh ने दिया जवाब, बोलीं- बाप हो तुम इनके

मलाइका अरोड़ा लगभग हर दिन ही ट्रोल होती हैं. कभी अपनी उम्र, कभी काम, तो कभी बॉडी और पर्सनल लाइफ को लेकर. इस एपिसोड में मलाइका भारती से अपने दिल का हाल शेयर करती दिखीं. हालांकि भारती ने भी अपने ही अंदाज में हर किसी की क्लास लगाई.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, भारती सिंह
मलाइका अरोड़ा, भारती सिंह

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए खासी चर्चा में हैं. मलाइका इस शो के जरिए अपनी लाइफ के कई मुद्दों को सामने ला रही हैं. हाल ही में मलाइका ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जहां एक्ट्रेस, कॉमेडियन भारती सिंह को अपने दिल का हाल बता रही हैं. मलाइका की बातों पर भारती ने ऐसा जवाब दिया कि ट्रोल करने वालों को ही ट्रोल कर दिया. 

मलाइका-भारती की जुगलबंदी

मलाइका अरोड़ा लगभग हर दिन ही ट्रोल होती हैं. कभी अपनी उम्र, कभी काम, तो कभी बॉडी और पर्सनल लाइफ को लेकर. इस एपिसोड में मलाइका भारती से अपने दिल का हाल शेयर करती दिखीं. हालांकि भारती ने भी अपने ही अंदाज में हर किसी की क्लास लगाई. वीडियो को शेयर कर मलाइका ने कैप्शन दिया- कोई कहे कहता रहे, और हम जवाब भी ना दें. क्यों सारे मजे ट्रोल्स को ही मिले?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

भारती ने कहा- एक ऐसा शो होना चाहिए जहां सामने बैठा कर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इसके जवाब में मलाइका ने हेटर्स के कमेंट्स पढ़कर भारती को सुनाए. मलाइका ने कहा- जवाब रेडी रखो मैं बताती हूं. मलाइका ने एक कमेंट पढ़ा- आंटी घर जाओ और कपड़े पहनो. भारती ने जवाब दिया- किसने कहा आंटी.

Advertisement

भारती ने दिए मुहंतोड़ जवाब

मलाइका ने आगे पढ़ना शुरू किया- इस उम्र में कैसे कपड़े पहनती है. भारती ने इसका जवाब दिया- तुम लोगो वेले हो क्या, कभी मोटे लोगों पर बात, कभी पतले लोगों को, तुम क्या बाप लगते हो इनके. फिर मलाइका ने कमेंट पढ़ा- फोटोशॉप, ये फेक है. भारती ने जवाब दिया- तुम्हे कैसे पता ये फेक है, फोटोशॉप है. इतना ही ज्ञान है इन सब का तो उस काम पर ध्यान दो ना. इसी तरह मलाइका ने कई कमेंट्स पढ़े, भारती ने कई मजेदार जवाब दिए और ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया. 

इसके बाद मलाइका ने भारती से कहा- आज के लिए इतना ही काफी है. बहुत है. भारती ने मलाइका के कुत्ते की ओर इशारा करते हुए कहा- ये ना काटता नहीं है, सीधा किडनी निकाल लेता है. मलाइका और भारती के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं भारती की टाइमिंग और जवाब की भी सराहना कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि इन ट्रोल्स पर ध्यान ना दें. 

 

Advertisement
Advertisement