संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में ग्रैंड अप्रोच के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में एक-एक बारीकी पर ध्यान दिया जाता है. साथ ही संजय की फिल्मों की स्टारकास्ट भी काफी इम्प्रेसिव होती है. देवदास, हम दिल दे चुके सनम, पद्मावत, ब्लैक, रामलीला जैसी कई शानदार फिल्में उनके नाम हैं. ऐसी ही उनकी एक सुपरहिट फिल्म है बाजीराव मस्तानी.
बाजीराव मस्तानी के 5 साल
18 दिसंबर 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी फैंस के दिलों में खास जगह रखती है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा तीनों को फिल्म से खूब सराहना मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद रणवीर-दीपिका नहीं थे.
सलमान-ऐश्वर्या थे पहली पसंद
IMDB के मुताबिक, 2003 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. लीड रोल के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद सलमान खान और ऐश्वर्या राय थीं और काशीबाई के रोल के लिए भूमिका चावला. लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच के आपसी रिश्तों में तनाव के चलते संजय का ये प्लान चल नहीं पाया.
इसलिए नहीं बन पाई थी सलमान-करीना की जोड़ी
इसके बाद संजय लीला भंसाली ने सलमान खान के अपोजिट करीना कपूर खान और काशीबाई के रोल के लिए रानी मुखर्जी को लेने के बारे में सोचा था, लेकिन फिर उन्होंने इस प्लान को साइडलाइन कर दिया. दरअसल, सलमान और करीना 2005 में फिल्म क्योंकि... में साथ में नजर आ गए थे और भंसाली चाहते थे कि वो दोनों को स्क्रीन पर साथ लाने वाले पहले डायरेक्टर हो.
इसके बाद संजय लीला भंसाली दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने लगे.
इन स्टार्स के नाम की भी आई थी अफवाह
इसके बाद शाहरुख खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ जैसे कई सितारों के नाम की अफवाह आई. लेकिन बाद में संजय ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लीड पेयर के लिए फाइनल कर लिया और काशीबाई के रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया.
दरअसल, 2013 में संजय की आई फिल्म में रणवीर और दीपिका नजर आए थे. दोनों की जोड़ी संजय को और फैंस को काफी पसंद आई थी. इसी के बाद संजय ने दोनों को बाजीराव-मस्तानी में कास्ट करने का फैसला लिया. इसके बाद रणवीर और दीपिका संजय की फिल्म पद्मावत में भी नजर आए थे.