बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा नेगी फिल्मी दुनिया का वो नाम है जो छोटे पर्दे पर भी काफी फेमस है. आशा टीवी से निकलकर अब वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर रही हैं और यहां पर भी उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. आजतक से बात करते हुए आशा नेगी ने ना सिर्फ साल 2020 की अच्छी और बुरी यादों के बारे में बात की बल्कि हमसे अपने बचपन की यादें भी साझा कीं.
2020 जैसा ना हो 2021
साल 2020 अब बस खत्म ही होने वाला है ऐसे में आशा नेगी ने इस साल की अच्छी-बुरी यादों के बारे में बात करते हुए कहा कि ''मैं इस साल को हमेशा याद रखूंगी. ये मेरी जिंदगी का वो साल है जिसने मुझे अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभव दिए. इस साल रिश्ते बने और बिगड़े हैं, काम के लिहाज से ये साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा. अगर कुल मिलाकर कहा जाए तो मैं बस यही चाहती हूं कि साल 2021 मेरी लिए पिछले साले से बेहतर हो.''
टीवी पर वापसी करना चाहती हैं आशा
टीवी पर वापसी को लेकर आशा नेगी का कहना है कि ''मैं टीवी पर वापसी करना चाहती हूं, लेकिन रोल मेरी पसंद का होना चाहिए. दूसरा उस शो की अवधि ज्यादा लम्बी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अब मेरे पास इतना सब्र नहीं है कि मैं सालों तक एक सीरियल के साथ ही जुड़ी रहूं.''
सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को आशा नेगी अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानती हैं. आशा नेगी के मुताबिक ''यही वो सीरियल था जिसमें मुझे कलाकार के तौर पर एक पहचान दी. हालांकि जब मैंने ये सीरियल ज्वाइन किया था उस वक्त सुशांत सिंह राजपूत ये सीरियल छोड़ चुके थे और उनकी जगह हितेन तेजवानी ने ले ली थी पर मैंने अंकिता लोखंडे के साथ काम जरूर किया है.''
फिल्मों में करियर बनाने का था आशा का सपना
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए आशा नेगी कहती हैं कि ''मैं बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी और हिरोइन बनने के सपने देखा करती थी. जब मैं पहली बार मुंबई आई तो शुरु के दिनों में मैं बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस थी. मुझे लगता था कि मैं सीरियल नहीं सीधे फिल्मों में ही काम करुंगी और जल्द ही हिरोइन भी बन जाउंगी. दूसरा मैं बिना एक्टिंग सीखे ही सीधे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आ गई थी. लेकिन फिर मुझे वक्त के साथ इस बात का अहसास हुआ कि यहां काम मिलना इतना आसान नहीं है. इसलिए अगर मुझे टेलिविजन में भी काम मिल जाता है तो वो भी मेरी लिए बड़ी कामयाबी होगी.''